संवाददाता, हथुआगोपेश्वर कॉलेज में सरस्वती पूजा को लेकर छात्र एवं कॉलेज प्रशासन आमने-सामनेे हंै. जहां छात्र कॉलेज में पूजा करने की जिद पर अड़े हैं, वहीं कॉलेज प्रशासन पूजा कराने के मुंड में नहीं है. इसको लेकर गुरुवार की सुबह छात्र ब्वायज कॉमन रूम का ताला तोड़ कर पूजा कराने के लिए अड़ गये. सूचना मिलते ही दारोगा सुबोध कुमार पुलिस दल के साथ कॉलेज में पहुंचे. उन्होंने छात्रों को समझा – बुझा कर शांत कराया. छात्रों का कहना था कि प्रत्येक वर्ष कॉलेज में सरस्वती पूजा कराते आ रहे हैं. इस बार छात्रों को पूजा करने से कॉलेज प्रशासन रोक रहा है. इधर, कॉलेज प्रशासन का आरोप है कि पूजा के नाम पर बाहरी असामाजिक तत्व कॉलेज प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं. कॉलेज प्रशासन उनके दबाव में नहीं आ रहा है. इससे कॉलेज का माहौल खराब किया जा रहा है. ज्ञात हो कि सरस्वती पूजा के चंदे को लेकर गोपेश्वर कॉलेज में दो छात्रों के बीच जम कर मारपीट हुई थी. आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज में तोड़फोड़ भी की थी. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने अभिभावक और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की. बैठक में सर्वसम्मति से कॉलेज में सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं होने का निर्णय लिया गया था. क्या कहते हैं प्राचार्यकॉलेज में नामांकन के नाम पर कुछ बाहरी लोग अवैध वसूली कर नामांकन कराना चाहते थे. इसको लेकर कॉलेज प्रशासन गंभीर हो गया. रही बात कॉलेज में सरस्वती पूजा की, तो कॉलेज प्रशासन ने इस बार पूजा नहीं करने का निर्णय लिया है. इसलिए कॉलेज में सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं होगा. डॉ बैकुंठ पांडेय, प्राचार्य, गोपेश्वर कॉलेज
BREAKING NEWS
हथुआ गोपेश्वर कॉलेज में सरस्वती पूजा को लेकर छात्र प्रशासन आमने-सामने
संवाददाता, हथुआगोपेश्वर कॉलेज में सरस्वती पूजा को लेकर छात्र एवं कॉलेज प्रशासन आमने-सामनेे हंै. जहां छात्र कॉलेज में पूजा करने की जिद पर अड़े हैं, वहीं कॉलेज प्रशासन पूजा कराने के मुंड में नहीं है. इसको लेकर गुरुवार की सुबह छात्र ब्वायज कॉमन रूम का ताला तोड़ कर पूजा कराने के लिए अड़ गये. सूचना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement