संवाददाता, गोपालगंज बहुजन मुक्ति पार्टी की गोपालगंज इकाई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को इवीएम शवयात्रा निकाली. जिला मुख्यालय के हजियापुर चौक से शवयात्रा निकाल कर थाना चौक, डाक घर चौक, जंगलिया चौक, आंबेडकर चौक पहुंची. यहां पर इवीएम शवयात्रा का दाह-संस्कार किया गया.
शवयात्रा में शामिल सदस्यों ने बताया की इवीएम से लोकतंत्र का गल्ला घोटा जा रहा है. अक्तूबर, 2013 में ही न्यायालय ने स्पष्ट निर्णय दिया है कि इवीएम से स्वच्छ चुनाव कराना संभव नहीं है. ऐसे में इवीएम पर रोक लगाने की बाद भी न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करते हुए लोकसभा चुनाव 2014 कराया गया. इस पर बहुजन मुक्ति पार्टी ने इवीएम शवयात्रा निकाली है. शवयात्रा में जलेश्वर नाथ राम, डॉ सत्येंद्र कुमार पटेल, भारत मुक्ति मोरचा के संयोजक शशि प्रकाश पासवान, हरेंद्र राम, शत्रुघ्न पासवान, रामेश्वर राम, किशन राम, वीरेंद्र राम, सत्येंद्र पासवान, मोतीलाल राम, सहित दर्जनों शामिल थे.