अस्पताल गेट से हटेंगी शराब की दुकानेंचौक-चौराहे व सड़क पर शराब पीने पर भरना होगा जुर्मानाजालीनुमा काउंटर बनाना होगा दुकानदारों को – नये वर्ष में होगी सख्ती से कार्रवाई फोटो न. 12संवाददाता, गोपालगंजसार्वजनिक स्थल, चौक -चौराहा और सड़क पर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं है. इन स्थलों पर पीते हुए कोई पकड़ा गया, तो जुर्माने के साथ जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. इतना ही नहीं, अस्पताल गेट के सामने की शराब दुकानों को हटाया जायेगा. यह सब कुछ नये सत्र में होगा. मंगलवार को डीएम कृष्ण मोहन ने मुख्य पार्षद संजु देवी, उत्पाद उपाधीक्षक कुमार अमित तथा अन्य अधिकारियों के साथ अपनी मासिक बैठक में शहर में बिक रही शराब और शराब पीनेवाले की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की तथा अगले सत्र के लिए कई प्रस्ताव दिये. अस्पताल गेट के सामने की दुकानों को अन्यत्र शिफ्ट करने की योजना है. दुकानदार अब जालीदार काउंटर बना कर शराब बेचेंगे. दुकानों से शराब केवल खरीदी जायेगी. वहीं, आसपास या चौक -चौराहे पर पीने पर कार्रवाई होगी. क्या है योजना-लाइसेंसी शराब दुकानों का अपना होगा कैंपस- अंगरेजी शराब जालीदार काउंटर लगा कर बिकेगी- अस्पताल गेट के सामने की दुकानें हटेंगी-सार्वजनिक स्थल को प्रभावित करनेवाली दुकानें की जायेंगी शिफ्टिंग क्या कहते हैं अधिकारीऐसी योजना बनायी जा रही है कि शराब दुकान और पीनेवालों से सार्वजनिक प्रभाव न हो. इसके लिए दुकान शिफ्टिंग पर चर्चा की गयी है. अगले सत्र में डीएम साहब के निर्देश पर कार्यरूप दिया जायेगा. फिलहाल एक प्रस्ताव हुआ है. कुमार अमित उत्पाद उपाधीक्षक, गोपालगंज
BREAKING NEWS
मासिक बैठक. सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीनेवालों पर होगी कार्रवाई
अस्पताल गेट से हटेंगी शराब की दुकानेंचौक-चौराहे व सड़क पर शराब पीने पर भरना होगा जुर्मानाजालीनुमा काउंटर बनाना होगा दुकानदारों को – नये वर्ष में होगी सख्ती से कार्रवाई फोटो न. 12संवाददाता, गोपालगंजसार्वजनिक स्थल, चौक -चौराहा और सड़क पर शराब पीने वालों की अब खैर नहीं है. इन स्थलों पर पीते हुए कोई पकड़ा गया, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement