19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन सिस्टम से बढ़ीं किसानों की मुश्किलें

कृषि मेले में कृषि यंत्रों की खरीदारी में किसान हो रहे परेशानछोटे यंत्रों की खरीदारी बनी समस्यालघु किसान कृषि मेले से हो रहे हैं वंचितसंवाददाता, गोपालगंजकृषि विभाग के द्वारा अनुदान का लाभ लेने के लिए अपनाये गये ऑनलाइन सिस्टम से किसानों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. यही कारण है कि किसान कृषि यंत्रों की खरीदारी […]

कृषि मेले में कृषि यंत्रों की खरीदारी में किसान हो रहे परेशानछोटे यंत्रों की खरीदारी बनी समस्यालघु किसान कृषि मेले से हो रहे हैं वंचितसंवाददाता, गोपालगंजकृषि विभाग के द्वारा अनुदान का लाभ लेने के लिए अपनाये गये ऑनलाइन सिस्टम से किसानों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. यही कारण है कि किसान कृषि यंत्रों की खरीदारी में परेशान हो रहे हैं. छोटे-छोटे कृषि यंत्रों की खरीद के लिए भी किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना है, जिससे किसानों के लिए छोटे यंत्रों की खरीद भी समस्या बन गयी है. वहीं, कई किसानों ने तो कृषि मेले से ही नाता तोड़ लिये हैं. छोटे किसान खेती में उपयोग होनेवाले यंत्रों की खरीद से वंचित रह जा रहे हंै. कुचायकोट प्रखंड के विशुनपुर गांव के किसान नगीना राम बताते हैं कि ऑनलाइन आवेदन सिस्टम लागू होने के बाद से छोटे-छोटे यंत्रों की खरीदारी में भी परेशानी हो रही है. नतीजा यह है कि न तो छोटे किसान अनुदान का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन ही कर रहे हैं और न ही उन्हें अनुदान का लाभ ही मिल रहा है. कृषि मेले से किसानों को मोह भंग होते जा रहा है. कृषि मेले में हंसिया, कुदाल, खुरपी जैसे छोटे यंत्र भी कृषि मेले में नहीं आ रहे हैं. ऐसे में कृषि मेला सिर्फ बड़े किसान एवं व्यापारियों को लाभ दिलाने में कारगर साबित हो रहा है. कृषि मेले में ट्रैक्टर, ट्रॉली, पंप सेट जैसे बड़े – बड़े कृषि यंत्रों की बिक्री हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें