प्रखंड स्तरीय बिहार सब जूनियर खेल संपन्नसंवाददाता, उचकागांवबिहार सब जूनियर स्पोर्टस मीट 2015 तरंग कार्यक्रम का प्रखंड स्तरीय आयोजन उचकागांव मध्य विद्यालय के प्रांगण में किया गया. जिसका उद्घाटन प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अकबर हुसैन ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में उचकागांव, असंदापुर, अरना, मीरगंज आदि संकुलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें उचकागांव सीआरसी के जगरनाथा मध्य विद्यालय का छात्र पृतम पांडेय ने सुगम संगीत में सर्व शिक्षा अभियान पर आधारित गीत से परचम लहरा दिया. वही दही भता सीआरसी के नरकटिया विद्यालय की अलका कुमारी ने छात्राओं में बाजी मार ली. 400 मीटर के दौड में संदीप कुमार तथा मनीषा कुमारी, 100 मीटर दौड में सचिन कुमार पटेल तथा पूजा कुमारी, लंबी कूद, उची कूद तथा क्विज प्रतियोगिता के साथ साथ रंगोली का भी आयोजन किया गया. जिसमें छात्र छात्राओं ने बखुबी भाग लेकर अपनी हिस्सेदारी दर्ज करायी. मंच का संचालन सीआरसीसी उपेंद्र नाथ द्विवेदी ने किया. मौके पर बीइओ कौशलेंद्र कुमार, रामकृपल कुशवाहा, ओमप्रकाश पांडेय, बशिष्ठ प्रसाद, दाउद अली, राकेश कुमार सिंह, बीरबल सिंह, बिरमंगल मांझी, सुरेश प्रसाद, सुधीर राम, लक्ष्मण प्रसाद, राजकिशोर साह, गोरख यादव, रामबली सिंह आदि लोग मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
सब जूनियर प्रतियोगिता मे पृतम ने मारी बाजी
प्रखंड स्तरीय बिहार सब जूनियर खेल संपन्नसंवाददाता, उचकागांवबिहार सब जूनियर स्पोर्टस मीट 2015 तरंग कार्यक्रम का प्रखंड स्तरीय आयोजन उचकागांव मध्य विद्यालय के प्रांगण में किया गया. जिसका उद्घाटन प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अकबर हुसैन ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रतियोगिता में उचकागांव, असंदापुर, अरना, मीरगंज आदि संकुलों के छात्र छात्राओं ने भाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement