गोपालगंज : नगर के जिला पर्षद सभागार में लोक जनशक्ति पार्टी का 14 वां स्थापना दिवस मना. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने की तथा संचालन डॉ मो इरफान ने किया. मुख्य अतिथि व लोजपा के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी उपेंद्र यादव ने कहा कि जिले में लोजपा काफी मजबूत है.
गांवों में घूम कर पार्टी के विचारों को जनता के बीच पहुंचाया जायेगा. गोपालगंज में भी लोजपा चुनाव लड़ेगी. आनेवाले समय में लोजपा, भाजपा तथा रालोसपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी. मौके पर जदयू के दर्जनों व्यक्तियों ने लोजपा की सदस्यता ग्रहण की, जिसमें मुगेंद्र, मोदनवाला, रामनाथ शर्मा, अजीत गुप्त, मुकुल कुमार सिंह, अजीत पांडेय, अजीत कुमार आदि शामिल हैं.
इस अवसर पर लोजपा के प्रदेश महासचिव धर्मदेव सिंह कुशवाहा, छात्र लोजपा के जिलाध्यक्ष अनुल हसन, बुद्धिजीवी सेल के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार, युवा लोजपा के रामाशंकर प्रसाद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अफजल आलम, अच्छेलाल यादव आदि ने संबोधित किया.