आज निकाली जायेगी शोभायात्रासोमवार को बहेगी भक्ति, संगीत, नृत्य की सरिता23-24 नवंबर को होगा श्री श्याम शरद महोत्सवसंवाददाता, गोपालगंजआज से शहर कृष्णमय होगा तथा यहां का कण-कण कान्हा की भक्ति मे झूमेगा. इस भक्ति मय अंदाज को बयां करने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम मंडल द्वारा श्री श्याम शरद महोत्सव का आयोजन किया गया है. महोत्सव में पूजा अर्चना के बीच मुरलीधर की लीलाओं का व्याख्यान गीत संगीत और नृत्य की सुर लहरियों पर होगी. कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी मुहल्ले के श्रीराम वाटिका में किया गया है. रविवार को 1:00 बजे दिन से शोभा यात्रा निकाली जायेगी. जो पूरे शहर का भ्रमण करेगी. दिन शाम 6:00 बजे से अखंड अष्टयाम का शुभारंभ होगा. फिर श्याम प्रभु के ज्योति का कार्यक्रम होगा. अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, अखंड ज्योति, श्याम रसोई और विशाल भंडारा जहां लोगों को आश्चर्य चकित करेगा. वहीं, बहराइय के कुमार शानु, खलीफा बाद हरमहेंद्र सिंह, रोमी के सुरीले स्वर और मनीष एंड पार्टी की भव्य झांकी आये श्रद्धालुओं मंे भक्ति का अलख लगायेगी. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है और महोत्सव में बसी श्याम की नगरी लोगों की आमंत्रित कर रही है.
BREAKING NEWS
कान्हा के भक्ति में झुमेगा शहर
आज निकाली जायेगी शोभायात्रासोमवार को बहेगी भक्ति, संगीत, नृत्य की सरिता23-24 नवंबर को होगा श्री श्याम शरद महोत्सवसंवाददाता, गोपालगंजआज से शहर कृष्णमय होगा तथा यहां का कण-कण कान्हा की भक्ति मे झूमेगा. इस भक्ति मय अंदाज को बयां करने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement