गोपालगंज: हुजूर, बेटे के हत्यारों को विशंभरपुर पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है . विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया टोला गांव के निवासी मदेसर यादव ने डीएम कृष्ण मोहन से जनता दरबार में अपने बेटा रामाशंकर यादव की हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार करने की अपील की .
गत 10 अगस्त को इसरा पट्टी गांव के पास हत्या कर दी गयी थी .अब प्रभावशाली लोगों के द्वारा केस उठाने के लिए धमकी दी जा रही है. फुलवरिया थाना क्षेत्र के पकैली बदों गांव के रामतपेश्वर कुमार ने कहा कि साहब फुलवरिया कांड संख्या 62/14 में न तो पुलिस अनुसंधान कर रही और नहीं कार्रवाई कर रही है. इससे न्याय मिलना मुश्किल हो गया है.
उचकागांव थाने की राजमति देवी ने कहा कि राशन कार्ड नहीं रहने के कारण डीलर के द्वारा खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है. शिक्षक बलभद्र ओझा ने वरीय शिक्षक होने के बाद भी प्रभार नहीं मिलने की शिकायत की . इस मामले की जांच करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.
वहीं बरौली प्रखंड के सलेमपुर पूर्वी पैक्स के मतदाताओं ने बूथ हटाने को लेकर डीएम कृष्ण मोहन के आवेदन दिया . इस मामले की जांच करने के लिए डीडीसी सुनील कुमार को निर्देश दिया गया .इसी प्रकार जनता दरबार में 414 मामलों की सुनवाई डीएम के द्वारा की गयी .