गोपालगंज : सदर अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने के लिए बेशक डीएम कृष्ण मोहन के स्तर से तमाम प्रयास किये जा रहे हैं. लेकिन सदर अस्पताल में इसका कोई असर नहीं दिख रहा. रविवार की सुबह आठ से दस बजे के बीच जो स्थिति देखने को सामने आयी, वह आम लोगों का रोंगटा खड़ा कर देगा.
उत्पाद विभाग के बिहार वेबरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंधक बीर बहादुर सिंह डायरिया से ग्रसित हैं, उन्हें सदर अस्पताल में आठ बजे भरती कराया गया. वहां न तो कोई डॉक्टर था और न ही कोई पारा मेडिकल की टीम. इलाज शुरू हुआ. नतीजा हुआ कि पीड़ित अस्पताल में घंटों तड़पता रहा.
यहां तक की बेड पर ही कई बार दस्त हो गया. इस बीच वेबरेज कॉरपोरेशन लि के अन्य कर्मचारी उन्हें देखने पहुंचे. उनकी हालत देख कर्मी हंगामा करने लगे. इसके बाद कृष्णा प्रसाद नामक कंपाउंडर पहुंचे. तब जाकर पीड़ित का इलाज शुरू हुआ. अस्पताल के वार्डों में चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी.
सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त देखी गयी. यहां तक की अस्पताल में लगातार एसडीएम रेयाज अहमद खां तथा अस्पताल अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने भी सफाई के लिए कड़ी चेतावनी संबंधित संस्था को दे चुके हैं. फिर भी इसका असर नहीं दिख रहा.
* डायरिया से पीड़ित घंटों इलाज के लिए तड़पता रहा
* हंगामा के बाद आरंभ हुआ इलाज
* सदर अस्पताल की नहीं सुधर पा रही हालत