गोपालगंज : जम्मू-कश्मीर से वार्म फ्रंट आते ही उत्तर बिहार में इसका असर शुरू हो गया है. बुधवार की सुबह कोहरा और बादलों का मिला-जुला रूप सामने आया, तो वातावरण में गलन और घुल गयी. दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा छंटा, मगर ठंडी हवाओं के जोर से लोग कांपते नजर आये. कुछ देर के लिए सुबह नौ बजे हल्की धूप भी खिली, मगर बादलों ने उसे कुछ इस तरह कैद किया कि बारिश तक आसमान काले बादलों से घिरा ही नजर आने लगा.
Advertisement
बूंदाबांदी के साथ पछुआ हवा ने कंपकपाया
गोपालगंज : जम्मू-कश्मीर से वार्म फ्रंट आते ही उत्तर बिहार में इसका असर शुरू हो गया है. बुधवार की सुबह कोहरा और बादलों का मिला-जुला रूप सामने आया, तो वातावरण में गलन और घुल गयी. दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा छंटा, मगर ठंडी हवाओं के जोर से लोग कांपते नजर आये. कुछ देर के […]
देखते-ही-देखते बारिश भी शुरू हो गयी और अंचलों में बूंदाबांदी से किसानों में खुशी भी छा गयी. हालांकि यह बारिश सिर्फ गेहूं के लिए लाभदायक है, वहीं अगर अधिक बारिश हुई तो किसानों के सामने आलू, तेलहन, दलहन की फसल बचाने की चुनौती आ सकती है.
बारिश के साथ पछुआ हवाओं ने गलन के साथ मुश्किलें और बढ़ा दीं. बारिश के कारण शहर की सड़कों पर फिसलन भी बढ़ गया. राहगीरों को रात में काफी परेशानी हुई. ग्रामीण अंचलों में अलाव नहीं जलने के कारण लोगों के जान पर ठंड बन आयी है.
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि उत्तर बिहार में वार्म फ्रंट का असर तेजी से बढ़ रहा है. यही कारण है कि आसमान में बादल छाने लगे हैं. उन्होंने बताया कि नौ जनवरी को भी बारिश की संभावना बनी हुई है. जम्मू-कश्मीर से फिर कोल्ड फ्रंट आयेगा, जिससे तापमान में गिरावट होगी.
डीएम ने 12 तक स्कूलों को किया बंद
बुधवार की सुबह आठवीं कक्षा तक के स्कूलों के खुलने के साथ ही छोटे-छोटे बच्चे कांपते हुए पहुंचे. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के सड़कों पर प्राइवेट स्कूलों के वाहन सुबह आठ बजे से ही दौड़ने लगे. लोग सुबह आठ बजे स्कूल बस में बच्चों को बैठाने के लिए चौक-चौराहों पर बच्चों को लेकर बसों का इंतजार करते रहे.
उधर, ठंड के बढ़ने के साथ ही डीएम अरशद अजीज के आदेश पर शिक्षा विभाग ने 12 जनवरी तक के लिए स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. डीइओ संघमित्रा वर्मा ने वर्ग आठवीं तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश देते हुए कहा है कि शिक्षक स्कूल में पूर्ववत जायेंगे और मानव शृंखला व जल-जीवन-हरियाली योजना पर काम करेंगे.
आज भी हो सकती है बूंदाबांदी
उत्तर बिहार के कई हिस्सों में गुरुवार को भी बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद 10 जनवरी के बाद फिर से कोल्ड फ्रंट आयेगा, जिससे कोहरा व गलन बढ़ेगी. बीते चौबीस घंटों में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम पारा 15.6 डिग्री रहा. वहीं इस दौरान आर्द्रता अधिकतम 96 और न्यूनतम 65 फीसदी दर्ज की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement