गोपालगंज : नये वर्ष में नगर पर्षद शहर में कन्वेंशन हॉल का निर्माण करायेगा. यह भवन टाउन हॉल के तौर पर होगा तथा इसे सम्राट अशोक भवन के नाम से जाना जायेगा. नप के अनुसार कन्वेंशन हॉल के निर्माण पर 2.5 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है. इसके लिए नप द्वारा स्थल चयन के साथ डीपीआर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. भवन का निर्माण सदर प्रखंड कार्यालय परिसर के पास खाली पड़ी जमीन पर होना है, जिसके लिए एनओसी भी मिल गयी है.
भवन के निर्माण में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतर लुक दी जानी है. इसके लिए राशि नप के पास दो साल पूर्व से ही उपलब्ध है. बनने वाले कन्वेंशन हॉल में एक मंच का निर्माण भी कराया जाना है, वहीं दो सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी. साथ ही बिजली, पानी, शौचालय और पार्किंग की भी व्यवस्था की जानी है. फिलहाल अभी इसके लिए इंतजार है.
नप के अनुसार बनने वाला हॉल कला-संस्कृति को बढ़ावा देगा, वहीं कॉन्फ्रेंस, सम्मेलन, बैठक, शादी-पार्टियों के लिए भी शहरवासियों को यह सस्ती दर पर उपलब्ध होगा. नप सम्राट अशोक भवन सह कन्वेंशन हॉल का निर्माण कराकर शहरवासियों को जहां सुविधा देने के लिए प्रयासरत है, वहीं अपने राजस्व में इजाफा की भी तैयारी में है.
कन्वेंशन हॉल में कार्यक्रम व सम्मेलन करने वाले और इसमें शामिल होने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके मद्देनजर सुविधाएं तैयार की जानी हैं. कन्वेंशन हॉल को किराये पर देकर नप आय अर्जित करेगा.
भवन में ये होगी सुविधा
नप क्षेत्र के लिये होगी नयी व्यवस्था
सस्ती दर पर सभा व विवाह पार्टी के लिए होगी आधुनिक जगह
अत्याधुनिक सजावट से युक्त होगा भवन
नप के राजस्व में होगा इजाफा
क्या कहता है नप
सम्राट अशोक भवन के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है. डीपीआर फाइनल है और राशि भी उपलब्ध है. इसकी अगली प्रक्रिया भी जारी है. नये साल में निश्चित रूप से भवन का निर्माण शुरू हो जायेगा.
हरेंद्र कुमार चौधरी, मुख्य पार्षद, नप, गोपालगंज