गोपालगंज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले 14 सितंबर को नेशनल लोक अदालत में सुनवाई के लिए 14 पीठों का गठन किया गया है़ मामलों की सुनवाई अलग अलग पीठों में होगी़ नेशनल लोक अदालत के सचिव राजेंद्र पांडेय ने बताया कि व्यवहार न्यायालय कैंपस में नेशनल लोक अदालत के आयोजन की तैयारी हो गयी है़
Advertisement
नेशनल लोक अदालत के लिए 14 पीठों का गठन
गोपालगंज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले 14 सितंबर को नेशनल लोक अदालत में सुनवाई के लिए 14 पीठों का गठन किया गया है़ मामलों की सुनवाई अलग अलग पीठों में होगी़ नेशनल लोक अदालत के सचिव राजेंद्र पांडेय ने बताया कि व्यवहार न्यायालय कैंपस में नेशनल लोक अदालत के आयोजन की तैयारी […]
पीठ संख्या एक में राजस्व से जुड़े मामलों की सुनवाई एडीजे सात देवराज त्रिपाठी की कोर्ट करेगी. इस पीठ में सदर प्रखंड, बरौली, सिधवलिया, बैकुंठपुर, हथुवा, उचकागांव, मांझा, थावे, कुचायकोट, फुलवरीया, कटेया, भोरे, बिजयीपुर व पंचदेवरी प्रखंडों के मामलों की सुनवाई होगी़ पीठ संख्या दो में बैंकों के मामलों की सुनवाई होगी़
पीठ संख्या तीन में सेंट्रल बैंक से जुड़े मामलों, पीठ संख्या चार में भारतीय स्टेट बैंक से जुड़े मामलों, पीठ संख्या पांच में नगर परिषद से जुड़े मामलों, पीठ संख्या छह में महिला हेल्पलाइन से जुड़े मामलों की सुनवाई होगी.
पीठ संख्या सात में एसीजेएम न्यायालयों के सुलहनीय वादों, पीठ संख्या आठ में न्यायिक दंडाधिकारियों के न्यायालयों के सुलहनीय आपराधिक मामलों, पीठ संख्या नौ में सीजेएम कोर्ट व एसडीजेएम कोर्ट से जुड़े मामलों का निष्पादन होगा़ पीठ 10 में माप-तौल विभाग, श्रमवाद तथा जिला परिषद से जुड़े मामलों, पीठ संख्या 11 में सभी न्यायालयों से जुड़े मामलों, पीठ संख्या 12 में परिवार न्यायालय से जुड़े मामलों, पीठ संख्या 13 में सभी सबजज, मुंसिफ न्यायालय से जुड़े मामलों व पीठ संख्या 14 में परिवहन विभाग से जुड़े मामलों का निष्पादन किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement