गोपालगंज : बिहारमें गोपालगंज के विजयीपुर में एक महिला के हाथ-पैर को बांध कर दुष्कर्म किया गया. महिला के शोर मचाने पर उसके परिजनों नेदुष्कर्म कर रहे युवक को पकड़ लिया. लेकिन, कुछ देर बाद पकड़े गये युवक के परिजनों ने पीड़िता और उसके ससुर पर हमला कर उसे छुड़ा लिया. इस घटना में पीड़िता को गंभीर चोटें भी आयी हैं. पुलिस ने महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे मेडिकल जांच के लिए गोपालगंज भेज दिया.
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के खीरीडीह गांव की एक महिला बुधवार की रात अपने परिजनों को खाना खिलाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गयी. इसी बीच पीछे की चहारदीवारी फांद कर दो लोग उसके कमरे में घुस गये. महिला जब तक शोर मचाती, इससे पहले ही दोनों लोगों ने उसे पटक दिया और उसके मुंह, हाथ-पैर को बांध दिया.
पीड़िता ने बयान में बताया है कि मुंह बांधने के बाद एक युवक कमरे के बाहर निकल गया. दूसरे युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. मुंह से कपड़ा हटने पर वह चिल्लाने लगी. उसके ससुर और आसपास के लोगों ने दुष्कर्म करनेवाले को पकड़ कर रस्सा में बांध दिया. दूसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. पीड़िता के ससुर जब तक पुलिस को सूचना देते. इससे पहले ही पकड़े गये युवक के परिजन लाठी डंडा और फरसा लेकर पीड़िता और उसके ससुर को मारपीट कर घायल करते हुए बंधक बने युवक को छुड़ा लिया.
इस घटना को लेकर पीड़िता ने अपने ही गांव के चंदन पटेल, सुशील पटेल के साथ उसके परिजनों रमेश पटेल, रुदल पटेल, रामकेवल पटेल सहित कुछ महिलाओं पर मारपीट करने एवं दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.