गोपालगंज : धूल भरी आंधी ने बुध वार को फिर तबाही मचा दी. इससे चार घंटे तक शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. कई इलाकों में पोल और तार टूटने से बिजली कंपनी के अभियंताओं को कठिनाई का सामना करना पड़ा. वहीं, सैकड़ों की संख्या में पेड़ गिर गये. आम और लीची की फसल बर्बाद होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गयी.
Advertisement
धूल भरी आंधी ने फिर मचायी तबाही
गोपालगंज : धूल भरी आंधी ने बुध वार को फिर तबाही मचा दी. इससे चार घंटे तक शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. कई इलाकों में पोल और तार टूटने से बिजली कंपनी के अभियंताओं को कठिनाई का सामना करना पड़ा. वहीं, सैकड़ों की संख्या में पेड़ गिर गये. आम और लीची की फसल […]
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि पाकिस्तान से उठा बवंडर राजस्थान होकर उत्तर प्रदेश और उत्तर बिहार के कुछ इलाकों को प्रभावित करते हुए पूर्वोत्तर के राज्यों में प्रवेश किया, जिससे 65 किमी की रफ्तार से 32 मिनट तक धूल भरी आंधी का सामना गोपालगंज को भी करना पड़ा.
बुधवार की सुबह से मौसम का पारा चढ़ा हुआ था. दोपहर में तो अधिकतम तापमान 42.2 तथा बारिश के बाद तापमान गिरकर 35 डिग्री पर आ गया. न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री पर बना रहा. आंधी के साथ बुधवार को 2.1 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गयी. अगले पांच दिनों में आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच अधिकतम तापमान 40 तथा न्यूनतम 29 से ऊपर बना रहेगा.
भोरे . भोरे में बुधवार की शाम तेज आंधी के कारण जहां एक शिक्षक की मौत हो गयी, वहीं एक युवक घायल हो गया. घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गोपालगंज रेफर कर दिया गया है. शिक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया गया है. बुधवार को लगभग 1:45 बजे भोरे में तेज आंधी आयी, जिसके कारण सड़कों पर धूल उड़ने लगी.
इसी दौरान थाना क्षेत्र कोरेयां गांव के पास एक स्कॉर्पियो ने भोरे से बाजार कर अपने घर जा रहे पटखौली गांव निवासी उमेश शर्मा को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें रेफरल अस्पताल भोरे पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गयी. उमेश शर्मा सीवान के एक हाइस्कूल में शिक्षक थे. उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
वहीं, दूसरी घटना थाना क्षेत्र के डूमर नरेंद्र गांव के पास हुई, जहां एक तेज आंधी के कारण बेतिया जिले के चौतरवां थाना क्षेत्र के हल्दी नगर पिपरा गांव निवासी राजन पासवान के सिर पर पेड़ की डाल टूट कर गिर गयी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे भोरे रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गोपालगंज रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement