10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया व चेचक का बढ़ा प्रकोप, बीमार हो रहे लोग

गोपालगंज : बैकुंठपुर, सिधवलिया और कुचायकोट के दलित बस्तियों में चेचक का प्रकोप बढ़ने लगा है. पारा बढ़ने के साथ ही इसका असर लोगों के सेहत पर पड़ने लगा है. पिछले पांच दिनों में गर्मी से उल्टी-दस्त, पेट दर्द के साथ ही डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सबसे ज्यादा असर बच्चों पर […]

गोपालगंज : बैकुंठपुर, सिधवलिया और कुचायकोट के दलित बस्तियों में चेचक का प्रकोप बढ़ने लगा है. पारा बढ़ने के साथ ही इसका असर लोगों के सेहत पर पड़ने लगा है. पिछले पांच दिनों में गर्मी से उल्टी-दस्त, पेट दर्द के साथ ही डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है. ज्यादातर बच्चे उल्टी-दस्त के अलावा वायरल फीवर से भी परेशान हैं.

सदर अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में भी मरीजों का इलाज हो रहा है. सदर अस्पताल के डॉ अभिषेक शेखर ने बताया कि गर्मी में बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है. बच्चे दूषित पानी या फिर अन्य चीज खा लेते हैं, जो नुकसान करता है. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
सदर अस्पताल में एक ही परिवार के तीन लोग उल्टी-दस्त से बीमार हो होकर पहुंचे. पीड़ित मरीज सदर प्रखंड के हरखुआ मोहल्ले के निवासी थे. परिजनों ने बताया कि बासी भोजन खाने के बाद उल्टी-दस्त होने लगी. इसके बाद इमरजेंसी वार्ड में महिला समेत दोनों बच्चों को भर्ती कराया गया.
चेचक के मरीज क्या क्या बरतें सावधानी
चेचक मरीज के घर होने पर सब्जी आदि में छौंका नहीं लगाएं
रोगी को गर्म मसाले वाला भोजन, तली हुई वस्तु, ठंडी या गर्म चीजें नहीं देनी चाहिए
बुखार अधिक होने पर रोगी को दूध व चाय के अलावा और कुछ नहीं देना चाहिए
डायरिया के रोगी इनका रखें ध्यान
पानी को उबालकर और छानकर इस्तेमाल करें
मरीज खांसते या छींकते समय रूमाल का उपयोग करें
बाजार में बिकनेवाली खान-पान की चीजों से दूरी बनाएं
दवाओं का कोर्स पूरा करें.
बिना डॉक्टर की सलाह के दवाओं का उपयोग न करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें