गोपालगंज : मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया बाजार के समीप रविवार की शाम टेंपो पलट जाने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि 10 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
मृत महिला कुचायकोट के खेम मटिहनिया निवासी सुशील यादव की पत्नी बबीता देवी थी, जो कस्तूरबा गांधी विद्यालय उचकागांव में आदेशपाल के पद पर कार्यरत थी. हादसे के बाद पुलिस ने घायल यात्रियों की मदद से आरोपित टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
घायल यात्रियों में लाइन बाजार की शकीना खातून, रजेया खातून, मदीना खातून, नूर हमजा खातून, खुर्शेद अली व मृतक के पुत्र प्रिंस कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृत महिला के पुत्र प्रिंस कुमार ने बताया कि रविवार को महम्मदपुर में मां के साथ इलाज कराने गया था.
वापस लौटने पर मीरगंज से टेंपो से लाइन बाजार जा रहे थे. टेंपो चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था. कई बार मना भी किया गया, लेकिन उसने रफ्तार को कम नहीं किया, जिससे टेंपो सबेया बाजार के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन घायल यात्रियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया.
घटना की सूचना पाकर मीरगंज थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस को यात्रियों ने आरोपित चालक को कार्रवाई के लिए सौंप दिया. पुलिस ने मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को भी जब्त कर लिया है.