Advertisement
यूपी में हथियार की सप्लाइ करनेवाले दो युवक गिरफ्तार
कुचायकोट : उत्तर प्रदेश की पुलिस ने कुचायकोट के दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों युवकों पर यूपी पुलिस ने हथियार की सप्लाइ करने का आरोप लगाया है. यूपी के कुशीनगर जिले के एसपी राजीव नारायण मिश्र के अनुसार दोनों की गिरफ्तारी तरेया सुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ मकुंदपुर चौराहा […]
कुचायकोट : उत्तर प्रदेश की पुलिस ने कुचायकोट के दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों युवकों पर यूपी पुलिस ने हथियार की सप्लाइ करने का आरोप लगाया है.
यूपी के कुशीनगर जिले के एसपी राजीव नारायण मिश्र के अनुसार दोनों की गिरफ्तारी तरेया सुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ मकुंदपुर चौराहा से की गयी है. पूछताछ में दोनों युवकों ने बिहार से हथियार लेकर यूपी में बेचने की बात स्वीकार की है.
आरोपित युवक कुचायकोट प्रखंड के गोपालपुर थाने के बनकटा गांव निवासी रामनाथ साह के पुत्र उमेश तथा फुलवरिया गांव के निवासी मोहन साह के पुत्र पप्पू साह शामिल हैं.
दोनों को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया. इधर, गिरफ्तार युवकों के परिजनों ने कहा कि मेरा लड़का हथियार की सप्लाइ करनेवाला नहीं है. दोनों यूपी में आइसक्रीम बेचते करते थे. पुलिस साजिश के तहत दोनों को फंसा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement