डेंगू का संदिग्ध मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा हुआ अलर्ट
बरौली के सोनवर्षा गांव का रहनेवाला है युवक, गोरखपुर हुआ रेफर
गोपालगंज : जिले में डेंगू ने दस्तक दे दी है. बरौली प्रखंड के सोनवर्षा गांव के टिंकु सिंह के पुत्र नेहाल सिंह में डेंगू का लक्षण मिला है. सदर अस्पताल से स्थिति गंभीर होने पर नेहाल को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
नेहाल सिंह एक माह से भारतीय खेल प्राधिकरण पटना में ताइक्वांडों का ट्रेनिंग ले रहे थे. इसके अतिरिक्त कई संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिनकी जांच चल रही है. स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर पिछले माह अलर्ट जारी किया था. विभाग को उन स्थानों पर मच्छरों से बचाव का इंतजाम करने को कहा गया था. जहां, डेंगू और मलेरिया के लार्वा पनप सकते हैं. इसके बावजूद अभी तक बचाव के कोई उपाय नहीं किये गये. तेज बारिश में जगह-जगह पानी भरने लगा है.
यदि नगर पर्षद और स्वास्थ्य विभाग अभी से नहीं चेता तो बीते सालों की तरह इस साल भी डेंगू का प्रकोप लोगों को परेशान करेगा. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर सदर अस्पताल में अलग वार्ड बनाने का निर्देश दिया है. अस्पताल में डॉक्टरों को संदिग्ध रोगियों की जांच के बाद इलाज करने का निर्देश दिया गया है.
डेंगू का नहीं मिला लक्षण : डीएमओ
अबतक किसी भी मरीज में डेंगू का पॉजिटिव लक्षण नहीं मिला है. बीमारी, अलग किस्म की लग रही है. स्वास्थ्य टीम जांच करेगी. वैसे सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है.
डॉ चंद्रिका साह, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी
डेंगू के लक्षण
तेज बुखार आना एवं लगातार बुखार को बने रहना.
शरीर में चमकी होना
दांत पर दांत बैठना
पूरे शरीर या किसी खास अंग में ऐंठन होना
बच्चे का सुस्त होना
चिंउटी काटने पर शरीर में कोई हरकत नहीं होना
बीमारी से बचाव के उपाय
बिस्तर पर मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए
पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने ताकि मच्छरों के काटने से बचा सके
गर्मी के दिनों में बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाना चाहिए या नीबू पानी अवश्य पिलाना चाहिए
पेड़ से गिरे हुए जूठे फल बच्चों को नहीं खाना चाहिए