गोपालगंज : चनावे मंडल कारा के कैदियों में गांजा पहुंचाने का खेल अब भी वैसे ही चल रहा है. हां, तरीका जरूर बदल गया है. पहले कचौड़ी के अंदर मसाले की जगह गांजे की पुड़िया भरकर हाजत के अंदर कैदियों तक पहुंचाया जाता था, अब उसे पिड़किया में भरकर पहुंचाया जा रहा है. सोमवार को इसका खुलासा होने के बाद कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया. सदर हाजत कोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि सोमवार को मंडल कारा से कैदियों को पेशी के लिए लाया गया था.
न्यायालय में पेशी होने से पहले कोर्ट हाजत में रखा गया था. इसी बीच एक मिठाई के डिब्बे में पिड़किया भरकर कैदी को देने के लिए लाया गया. मिठाई को खोलकर देखा गया तो पिड़किया के अंदर गांजा भरा हुआ था. गांजे की बरामदगी के बाद अन्य कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया. पिड़किया में गांजा भरकर कैदियों तक पहुंचाने का खुलासा होने के बाद मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गयी. इस खुलासे के बाद से कैदियों तक खाने-पीने के लिए लायी गयी सभी सामग्रियों की विस्तृत जांच की गयी.
कोर्ट हाजत और मंडल कारा में कैदियों के पास गांजा पहुंचाने का कोई नया मामला नहीं है. इसके पहले साबुन, कचौड़ी आदि में गांजा भरकर पहुंचाने का खुलासा हो चुका है. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. एफआईआर की प्रक्रिया चल रही थी.