23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी नईम ने सोहैल बन कर लिये थे चार सिम कार्ड

खुलासा. नईम का सोहैल बनकर की गयी बातचीत का कॉल डिटेल खंगाल रही एनआईए फर्जी ढंग से तैयार किये गये दस्तावेज पर लिया था सिम कार्ड गोपालगंज : लश्कर-ए-तैयबा के खुफिया विंग के लिए काम कर रहे आतंकी शेख अब्दुल नईम ने गोपालगंज में सोहैल बन कर अलग-अलग चार सिम कार्ड लिये थे. इस दौरान […]

खुलासा. नईम का सोहैल बनकर की गयी बातचीत का कॉल डिटेल खंगाल रही एनआईए

फर्जी ढंग से तैयार किये गये दस्तावेज पर लिया था सिम कार्ड
गोपालगंज : लश्कर-ए-तैयबा के खुफिया विंग के लिए काम कर रहे आतंकी शेख अब्दुल नईम ने गोपालगंज में सोहैल बन कर अलग-अलग चार सिम कार्ड लिये थे. इस दौरान जियो, एयरटेल, आइडिया के इंटरनेट का इस्तेमाल करता रहा. बीएसएनएल के नंबर से लोगों से बातचीत करता था.
एनआईए की जांच में परत दर परत खुलासा हो रहा है. एनआईए की टीम सोहैल के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल खंगाल रही है. जांच के दौरान स्पष्ट हुआ है कि आधार कार्ड के जरिये आसानी से सिम कार्ड अपने सोहैल के नाम से उठा लिया है. मोबाइल नंबरों के डिटेल मिलने के बाद इसकी गंभीरता से जांच हो रही है. किन-किन लोगों से बातचीत की है,
उनमें संदिग्धों को तलाशा जा रहा है. वर्ष 2014 से गोपालगंज में अपना ठिकाना बना कर रहनेवाले सोहैल शिक्षक के रूप में खुद को स्थापित करते हुए अपने आका के लिए काम करता रहा. उसके साथियों की भी तलाश जारी है. वैसे तो एनआईए की टीम जांच कर लौट चुकी है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां यहां डेरा डाल रखी है. एक-एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. धन्नु राजा के मोबाइल से लगातार बातचीत होने का खुलासा हुआ है. मोबाइल के कॉल डिटेल के अनुरूप कई लोगों के पोल खुलने की संभावना है.
अरब से नेटवर्क तैयार करने के लिए मंगाया गया पैसा
अरब देशों से सोहैल ने गोपालगंज के विभिन्न बैंकों के खातों में करोड़ों रुपये मंगाये हैं. इसकी जांच अभी चल रही है. सोहैल अपने नाम के अलावा अन्य कई लोगों के नाम पर पैसा मंगाया है. सुरक्षा एजेंसियां इस जांच में जुटी है कि इस राशि से शेख
अब्दुल नईम ने गोपालगंज समेत उत्तर बिहार में कौन-सी योजना पर राशि खर्च की है. इतना तो तय है कि विदेश से मंगायी गयी राशि से किसी बड़ी आतंकी योजना की तैयारी शेख अब्दुल नईम ने तैयार की थी. उसके पास से बरामद बैंक खातों की पड़ताल में महत्वपूर्ण साक्ष्य एनआईए को मिली है.
पाकिस्तान में स्थित एलईटी कमांडर अमालद रेहान से संबंध
लश्कर के शेख अब्दुल नईम का संबंध पाकिस्तान में स्थित एलईटी कमांडर अमालद रेहान से जुड़े हुए हैं. भारत के विभिन्न हिस्सों में आधार स्थापित करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में स्थित एलईटी ऑपरेटरों से धन अपने खातों में मंगाया है. आतंकवादी हमलों को लेकर इस संबंध में आरसी -20/2017/एनआईए/डीएलआई का एक मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले उसे बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ कराने के दौरान पश्चिम बंगाल में वर्ष 2007 में शेख अब्दुल नईम को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था. लेकिन, मकोका अदालत महाराष्ट्र औरंगाबाद ले जाने के दौरान कश्मीरी और पाक युवकों के साथ रायपुर से चलती ट्रेन से कूद कर भाग निकला था. एनआईए, यूपी एटीएस की सहायता से उसकी गिरफ्तारी हुई है.
कुशीनगर से पिछले वर्ष गिरफ्तार हुआ था लश्कर का एजेंट
यूपी के कुशीनगर जिले के कसया कस्बा से सटा गांव सबया से एटीएस ने लश्कर के संदिग्ध एजेंट रिजवान सिसवा मठिया थाना कसया समेत को हिरासत में लिया था. रिजवान के आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े होने के संकेत मिले. पूछताछ में भी उसने दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन लश्कर के लिए कार्य करने की बात स्वीकारी थी.
टीम को रिजवान के कर्नाटक में बीते दिनों आईएस आतंकियों की हुई गिरफ्तारी से भी तार जुड़े होने के सबूत मिले. उस पर मुंबई के एटीएस थाने में मुकदमा भी दर्ज है. रिजवान देश के दूसरे प्रांतों में सक्रिय आईएस आतंकियों से संपर्क स्थापित कर कुशीनगर तथा पूर्वांचल में आतंकी संगठन आईएस को खड़ा करने में जुटा था. उसके पास से आधुनिक उपकरण के अलावा दूसरे संसाधन भी बरामद हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें