गोपालगंज : ऊमस भरी गर्मी से बिजली भी शरमाने लगी है. जब-जब तापमान बढ़ा है, उपभोक्ता पावर कट से परेशान रहे हैं. जिले में पावरकट का खेल तीन दिनों से जारी है. छह सितंबर को 33 केवीए में मेंटेनेंस को लेकर बिजली कंपनी ने तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप करने की घोषणा की, लेकिन 18 घंटे से आपूर्ति ठप रही. शुक्रवार की रात पूर्वांचल में बिजली रात्रि 10 बजे से शनिवार की सुबह 10.30 बजे तक गायब रही.
BREAKING NEWS
अंधेरे में रहा पूर्वांचल, शहर का फीडर थ्री भी बाधित
गोपालगंज : ऊमस भरी गर्मी से बिजली भी शरमाने लगी है. जब-जब तापमान बढ़ा है, उपभोक्ता पावर कट से परेशान रहे हैं. जिले में पावरकट का खेल तीन दिनों से जारी है. छह सितंबर को 33 केवीए में मेंटेनेंस को लेकर बिजली कंपनी ने तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप करने की घोषणा की, लेकिन 18 […]
पूर्वांचल के साथ-साथ शहर के फीडर थ्री के उपभोक्ता भी पावरकट की समस्या से जूझते रहे. पूरी रात बिजली की आंखमिचौनी लो वोल्टेज के साथ जारी रही. यह स्थिति पहली नहीं है, बल्कि तापमान में वृद्धि के साथ पावरकट का खेल शुरू हो जाता है.
एक नजर में बिजली
शनिवार 13 घंटे
शुक्रवार 8 घंटे
गुरुवार 7 घंटे
बुधवार 7 घंटे
घोषित बंद 5.30 घंटे
क्या कहता है विभाग
33 हजार केवीए में मेंटेनेंस कार्य को लेकर दो दिन तीन-तीन घंटे आपूर्ति ठप रही. शेष समय में बिजली दी गयी है. ग्रिड से पर्याप्त पावर मिला है, लोकल गड़बड़ी के कारण किसी क्षेत्र में बिजली कम मिल सकती है.
सौरभ कुमार, कार्यपालक अभियंता, गोपालगंज, विद्युत विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement