13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरौंदा थानाध्यक्ष निलंबित सख्ती. दो लाख के लूट मामले में डीआईजी ने की कार्रवाई

दरौंदा : गोपालगंज जिले के टाउन थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना के मामले में जांच के बाद भी प्राथमिकी नहीं करने पर दरौंदा थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी रंजीत कुमार सिंह के साथ गोपालगंज जिले के […]

दरौंदा : गोपालगंज जिले के टाउन थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना के मामले में जांच के बाद भी प्राथमिकी नहीं करने पर दरौंदा थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी रंजीत कुमार सिंह के साथ गोपालगंज जिले के टाउन थाना क्षेत्र में चार जून, 2017 को अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख रुपये लूट लिये थे. इसके बाद पीड़ित रंजीत कुमार सिंह ने गोपालगंज थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी थी. तत्कालीन थानाप्रभारी सह इंस्पेक्टर बालेश्वर राय थे. पीड़ित ने मुंशी को आवेदन दिया.

पीड़ित जब गये, तो थाने का चक्कर लगाने लगे, तो जांच के लिए जमादार भरत यादव को दिया गया. उसने भी 10 दिनों में जांच कर थाने को दिया. तब तक थानाध्यक्ष बालेश्वर राय का तबादला हो गया. फिर नये थानाप्रभारी निगम कुमार वर्मा ने इस मामले को लेकर एक बार फिर जांच करने के लिए दरोगा उदय कुमार सिंह को दिया. इसमें भी जांच कर थाने को दे दिया. इसके बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के बाद पीड़ित रंजीत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, आईजी सहित सभी पदाधिकारी के यहां आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. इस पर डीजीपी ने गोपालगंज एसपी को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. एसपी ने जांच कर वर्तमान में सीवान जिले के दरौंदा थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. इस संबंध में थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि लूट में जांच के लिए दिया गया था, जो जांच कर दे दिया गया था.

गोपालगंज के टाउन थाने का मामला

डीजीपी ने िदया था कार्रवाई का आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें