10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ग्रस्त गांवों में फैल रहीं संक्रामक बीमारियां

बाढ़ का पानी घटा, महामारी फैली जिले के छह प्रखंडों के करीब 174 गांवों में घुसा था बाढ़ का पानी गोपालगंज : जिले के छह प्रखंडों के बाढ़ग्रस्त गांवों में अब संक्रामक बीमारियां पैर पसारने लगी हैं. बाढ़ के कहर के बाद करीब 174 गांवों में अब संक्रमण का खतरा बढ़ गया है और पानी […]

बाढ़ का पानी घटा, महामारी फैली

जिले के छह प्रखंडों के करीब 174 गांवों में घुसा था बाढ़ का पानी
गोपालगंज : जिले के छह प्रखंडों के बाढ़ग्रस्त गांवों में अब संक्रामक बीमारियां पैर पसारने लगी हैं. बाढ़ के कहर के बाद करीब 174 गांवों में अब संक्रमण का खतरा बढ़ गया है और पानी घटने के साथ ही महामारी फैलने लगी है. बाढ़ के पानी से घिरे लोग तरह-तरह की बीमारी का शिकार हो रहे हैं. गंदगी फैलने व दुर्गंध के कारण ही लोगों के बीच महामारी फैल रही है. लोग मुख्य रूप से बुखार, मलेरिया, कालाजार, डायरिया, डिहाइड्रेशन व कै-दस्त आदि रोगों से ग्रस्त हो रहे हैं. सबसे अधिक बीमार होनेवालों में बच्चे व बुजुर्ग शामिल हैं. कई की हालत बिगड़ती भी जा रही है. वहीं, कई लोगों को इलाज के लिए विभिन्न अस्तपालों में भर्ती कराया गया है. वहीं जिला स्वास्थ्य समिति की दर्जनों मेडिकल टीमें बीमार लोगों का इलाज करने में लगी हुईं हैं.
अभी तक करीब 10 हजार मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद दवा उपलब्ध करायी गयी है. बाढ़ग्रस्त प्रखंडों गोपालगंज, बरौली, सिधवलिया, मांझा, बैकुंठपुर व कुचायकोट की करीब 47 पंचायतों के गांवों में पानी घटने के साथ ही मृत जानवरों की सड़न, मल-मूत्र, खर-पतवार व अन्य गंदगी के कारण दम घुटने वाली दुर्गंध भी निकल रही है. साथ ही काफी गंदगी भी फैल रही है. इन गांवों में बाढ़ के पानी में डूबने से कई पालतू जानवर मर गये हैं. अब पानी कम होने से मृत जानवरों का शरीर सड़ने लगा है, जिससे तेज दुर्गंध निकल रही है. वहीं, फसलों व खर-पतवार भी सड़-गल कर बदबू दे रहे हैं. इसके अलावा जमा हुआ पानी भी सड़ना शुरू हो गया है और इससे भी बदबू निकल रही है. कई बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि सड़न, दुर्गंध व गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियां पैर पसार रहीं हैं. लोग बीमार हैं और स्वास्थ्य सेवा की उचित व्यवस्था नहीं है. अभी तक प्रशासन ने संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए गंदगी हटाने या कीटाणु रोधी दवा का छिड़काव शुरू नहीं किया है. वहीं, अब तेज धूप के कारण गंदगी और दुर्गंध का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाने लिए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. डीएम राहुल कुमार ने मेडिकल टीम को चिह्नित गांवों में दवा का छिड़काव करने का निर्देश दिया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को पानी साफ करने के लिए जरूरी दवा फूड पैकेट के साथ ही बांटना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही डोर-टू-डोर जाकर डायरिया, डिहाइड्रेशन व कै-दस्त आदि रोगों की रोकथाम के लिए भी दवा बांटी जा रही है.
इसके अलावा करीब 20 जगहों पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर रोगियों का इलाज किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
बाढ़ग्रस्त प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को संक्रामक रोगों के प्रकोप से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए अलर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा चापाकलों के पानी को साफ करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराया जा रहा है.
डॉ एमपी शर्मा, सिविल सर्जन, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें