Advertisement
गोपालगंज के 3 कारोबारियों की मौत
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा गोपालगंज : अजमेरशरीफ से इनोवा कार से लौट रहे गोपालगंज के तीन बड़े कारोबारियों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. हादसा रविवार की देर रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर यूपी के उन्नाव के समीप हुआ. हादसे में चालक समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज […]
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा
गोपालगंज : अजमेरशरीफ से इनोवा कार से लौट रहे गोपालगंज के तीन बड़े कारोबारियों की सड़क हादसे में मौत हो गयी.
हादसा रविवार की देर रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर यूपी के उन्नाव के समीप हुआ. हादसे में चालक समेत तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज उन्नाव के सरकारी अस्पताल में कराया गया है.
मृतक कारोबारियों में शहर के चंद्रगोखुल रो के स्टाइल किंग के मालिक व मारवाड़ी मुहल्ले के निवासी मो असलम, इसलामियां मोहल्ले के निवासी रॉयल शूज सेंटर के मालिक जहांगीर तथा चंद्रगोखुल रोड के एक अन्य कारोबारी फ्रेंड्स सेंटर के मालिक इरशाद मियां शामिल हैं. हादसे की खबर मिलते ही शहर के कारोबारियों में मायूसी छा गयी.
सुबह होते ही मृतक कारोबारियों के घर पर लोगों की भीड़ जुट गयी. परिजनों ने बताया कि गोपालगंज के छह कारोबारी अजमेरशरीफ से धार्मिक कार्य कर लौट रहे थे. रास्ते में एक्सप्रेसवे पर उन्नाव के पास अचानक मवेशी आ गया. मवेशी को बचाने के क्रम में यह हादसा हुआ. उन्नाव की पुलिस ने हादसे के बाद परिजनों को खबर दी. हादसे के बाद सिविल कोर्ट के एपीपी परवेज हसन सहित अन्य परिजन व मोहल्ले के लोग उन्नाव के लिए निकल गये. हादसे में घायल वसीम अकरम सहित अन्य दो लोगों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
शहर में बंद रहीं दुकानें
हादसे की खबर मिलने के बाद चंद्रगोखुल रोड में चारों तरफ सन्नाटा पसरा था. लोग हादसे की जानकारी लेने में जुटे रहे. वहीं मौत से आहत चंद्रगोखुल रोड के कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं. शूज, कपड़ा, बरतन, मोबाइल, सहित अन्य सभी दुकानें बंद रहीं. सोमवार को पूरे दिन चंद्रगोखुल रोड में सन्नाटा पसरा रहा. चंद्रगोखुल रोड में ही तीनों कारोबारियों की दुकानें हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement