Advertisement
छापेमारी से फुलवरिया में आक्रोश
पैतृक आवास पर पूरे दिन पसरा रहा सन्नाटा जगह-जगह चर्चा में डूबे रहे ग्रामीण, अटकलों का बाजार गरम राकेश कुमार फुलवरिया : राज्य के सत्ता के केंद्र बिंदु रहे फुलवरिया में शुक्रवार को सन्नाटा पसरा हुआ था. फुलवरिया सीबीआइ के कार्रवाई से मर्माहत हो उठा है. यहां के लोगों में इस मिट्टी के लाल को […]
पैतृक आवास पर पूरे दिन पसरा रहा सन्नाटा
जगह-जगह चर्चा में डूबे रहे ग्रामीण, अटकलों का बाजार गरम
राकेश कुमार
फुलवरिया : राज्य के सत्ता के केंद्र बिंदु रहे फुलवरिया में शुक्रवार को सन्नाटा पसरा हुआ था. फुलवरिया सीबीआइ के कार्रवाई से मर्माहत हो उठा है. यहां के लोगों में इस मिट्टी के लाल को साजिश के तहत फंसाने से आक्रोश है.
सुबह नौ बजे से ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पैतृक आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ था. लोग टेलीविजन पर चल रहे समाचार पर नजर टिकाये हुए थे, तो गांव में कई जगह बैठकी कर चर्चा में लोग डूबे थे. सीबीआइ द्वारा राजद सुप्रीमो पर केस दर्ज किये जाने व उनके ठिकानों पर छापेमारी किये जाने की खबर मिलने के बाद उनके पैतृक गांव फुलवरिया में सन्नाटा पसर गया. गांव के लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक सीबीआइ ने किस आधार पर केस दर्ज कर लिया. लोग मोबाइल पर संपर्क कर लोगों से इस मामले की जानकारी ले रहे थे. साथ ही सोशल मीडिया पर आ रहे संदेशों को भी देख रहे थे. धीरे-धीरे स्थिति साफ होने लगी. गांव के लोगों ने इस मामले को राजनीतिक साजिश का एक रूप बताया है. राजद सुप्रीमो के आवास के ठीक सामने ब्रह्मस्थान है, जहां पीपल के पेड़ के नीचे प्रतिदिन की तरह आज भी बैठकी लगी हुई थी. गांव के अधिकतर लोग लालू के इस नये प्रकरण पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे थे.
जबकि, गांव की 82 वर्षीया गुलाबो देवी को इस कार्रवाई पर भरोसा नहीं हो रहा था. रिश्ते में लालू की भौजाई लगने वाली यह महिला लालू को निर्दोष बता रही है. जबकि, कलावती देवी को लगाता है कि राजनीतिक जलन में फंसा दिया गया. लालू के परिजन रामानंद यादव भाजपा नीत केंद्र सरकार की सुनियोजित साजिश के तहत राजद सुप्रीमो को सीबीआइ द्वारा केस में फंसाने की बात कहते है.
उनकी बातों में हामी भरते हुए उनके बड़े भाई स्व गुलाब यादव के पुत्र नीतीश यादव काफी आक्रोशित होकर कहते है कि सत्ता और गंदी राजनीति के कारण आज पूरे परिवार को फंसाया जा रहा है, एक दिन सच सबके सामने आयेगा. प्रधानमंत्री मोदी को सबसे अधिक लालू जी से खतरा है. इसलिए सीबीआइ का दुरुपयोग किया जा रहा है. राजद सुप्रीमो व उनके परिवार के सदस्य निर्दोष हैं. राजनीतिक साजिश के तहत भाजपा बार-बार राजद सुप्रीमो को परेशान कर रही है.
वहीं राजद पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव ने कहा है कि केंद्र सरकार की नीतिगत साजिश के तहत सीबीआइ ने राजद सुप्रीमो व उनके परिजनों पर केस दर्ज किया है. सोशल जस्टिस के लोगों से अपील है कि जनता के बीच इस बात को मजबूती से रखें. भाजपा की साजिश एक-न-एक दिन जरूर बेनकाब होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement