गोपालगंज : राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की महिला प्रकोष्ठ की बैठक मिंज स्टेडियम परिसर में संपन्न हुई. अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रकोष्ठ की प्रतिभा सिंह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए मजदूर नेता सह इंटक के प्रदेश मंत्री ताहिर हुसैन ने कहा कि महिला कामगारों का समान वेतन देने की जरूरत है. हुसैन ने कहा कि सरकार को जमीन हकीकत के अनुसार पहल करनी होगी. उन्होंने कहा कि महिला दिवस पर महिलाओं के साथ न्याय करने का संकल्प लिया गया था,
लेकिन सच तो यह है कि काम की सहूलियत की आड़ में समान पारिश्रमिक कानून का उल्लंघन किया जा रहा है. महिला कामगारों को उनके पुरुष समकक्षों की तुलना में कम वेतन दिया जा रहा है. हुसैन ने कहा कि देश के एक करोड़ से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कामगारों के तौर पर मान्यता नहीं दी गयी है.
जिसके चलते वे न्यूनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा से वंचित है. यही स्थिति आशा और ममता कार्यकर्ताओं की है. बैठक में प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजने पर चार्च हुई ताकि सरकार इस पर अविलंब ध्यान दे. बैठक में किरण देवी, संध्या कुमारी, आशा सिंह, कमलावती पांडेय, पूनम कुमारी, ममता राय, देवंती देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया.