बिहार की राजधानी पटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार साइबर गिरोह का सदस्य गौतम कुमार को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने अपार्टमेंट में छापेमारी की है. जांच के दौरान पुलिस को अपार्टमेंट से आधी बोतल शराब भी मिली है. थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि इस संबंध में कंकड़बाग थाने में प्रतिवेदन भेज दिया गया है.
साइबर फ्रॉड पर अब शराब मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पुलिस जब अपार्टमेंट पहुंची और वहां के लोगों से बात की तो पता चला कि वहां रोज बड़ी-बड़ी गाड़ियां आती थी, जिसमें कई लड़कियां होती थी. वहीं छापेमारी में फ्लैट से जमीन संबंधी कई कागजात भी मिले हैं. जिसकी जांच की जा रही है.
बिहार पुलिस महकमा के साइबर सेल ने त्योहारों को देखते हुए साइबर ठगी से बचने के लिए आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें इंटरनेट पर आने वाले जोरदार ऑफर, भ्रामक सूचनाओं के अलावा ऐसे सभी तरह की जानकारियों या लिंक पर क्लिक नहीं करने या इसे खोलने से बचने की सलाह दी है.
दीपावली के मौके पर साइबर अपराधी भी काफी एक्टिव हो जाते हैं. इ-मेल, मैसेज, व्हाट्स एप मैसेज, फेसबुक पेज या लिंक समेत सभी सोशल साइट्स पर किसी तरह के लिंक या संदिग्ध जानकारी को एक्सप्लोर करने से बचने के लिए कहा गया है.