10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतेहपुर एसएचओ के खिलाफ 50 हजार रुपये की रंगदारी का मामला झूठा

बाराचट्टी थाना क्षेत्र अवैध खनन मामला को लेकर फतेहपुर थानाध्यक्ष द्वारा आरोपित के घर पर नौ अप्रैल को छापेमारी करने के दौरान पुलिस पर 50 हजार नकद रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया था

मानपुर. बाराचट्टी थाना क्षेत्र अवैध खनन मामला को लेकर फतेहपुर थानाध्यक्ष द्वारा आरोपित के घर पर नौ अप्रैल को छापेमारी करने पहुंचे पुलिस पर 50 हजार नकद रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया था. इधर, वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि जांच के दौरान एसएचओ द्वारा आरोपित के पिता हरी यादव से रंगदारी मांगने का मामला झूठा निकला. डीएसपी ने बताया कि फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा के रहनेवाले आरोपित वीरेंद्र यादव के खिलाफ न्यायालय से नन बेलेवल वारंट जारी कर दिया गया था. इस मामले में आरोपित के पिता हरि यादव ने सोशल मीडिया पर आकर व एसएसपी को लिखित तहरीर देकर बताया था कि होली के दौरान फतेहपुर थानाध्यक्ष ने 50 हजार नकद रंगदारी मांगी थी. इधर, डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि जांच के दौरान शिकायत झूठी निकाली. उन्होंने बताया कि आरोपित के पिता ने साजिश के तहत इस तरह की अफवाह उड़ायी. डीएसपी ने बताया कि जल्द ही आरोपित वीरेंद्र यादव को भी दबोच लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें