26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रंगदारी नहीं देने पर मशीन में आग लगानेवाला गिरफ्तार

इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत मैगरा थाना क्षेत्र के चंदरिया गांव में सड़क निर्माण में लगे जेसीबी वाइब्रेटर रोलर में आग लगाने वाले भारत नव निर्माण सेना के मुख्य आरोपित भोला यादव उर्फ बाबा को पुलिस ने हथियार के साथ 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है

इमामगंज : इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत मैगरा थाना क्षेत्र के चंदरिया गांव में सड़क निर्माण में लगे जेसीबी वाइब्रेटर रोलर में आग लगाने वाले भारत नव निर्माण सेना के मुख्य आरोपित भोला यादव उर्फ बाबा को पुलिस ने हथियार के साथ 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. मुख्य अारोपित की गिरफ्तारी के बाद इमामगंज डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को बताया कि मैगरा थाना क्षेत्र के कालीदह से मांडर गांव के बीच सड़क निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार से अपराधियों द्वारा रंगदारी की मांग की गयी थी.

ठेकेदार के द्वारा रंगदारी नहीं देने पर पांच मई की रात चंदरिया गांव के पास अपराधियों द्वारा सडक निर्माण में लगे वाइब्रेटर रोलर में आग लगा कर जला दिया. इसकी जिम्मेदारी छकरबंघा थाना क्षेत्र के रहने वाले मुख्य सरगना भोला यादव उर्फ बाबा के द्वारा ली गयी थी. भोला यादव पूर्व में कई कांडों में वांछित रहा है. इसके द्वारा लगातार इमामगंज अनुमंडल क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ईंट भट्ठा संचालक, ठेकेदार आदि से रंगदारी की मांग की जा रही थी. छह मई को गुप्त सूचना मिली कि भोला यादव घटना को अंजाम देने के बाद इमामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपरा गांव में आरा मशीन पर छिपा हुआ है.

इसी सूचना के आघार पर पुलिस की एक टीम गठित की गयी. इसमें इमामगंज सर्किल इस्पेक्टर नैयर एजाज अहमद, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार, मैगरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ डीएसपी अजित कुमार के नेतृत्व में पीपरा गांव में छापेमारी कर भोला यादव उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी के क्रम में एक लोडेड देशी कट्टा, चार कारतूस, मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि इसके उपर मैगरा थाना, कोठी थाना, पड़ोसी राज्य झारखंड के प्रतापपुर थाना, इमामगंज थाना में कई संगीन धाराओं के तहत पूर्व में ही मामला दर्ज है.

उन्होंने बताया कि भोला यादव उर्फ बाबा के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.रंगदारी वसूलने के लिए बनाया था एक संगठन इमामगंज अनुमंडल क्षेत्र में ठेकेदार, भट्टा संचालक, जनप्रतिनिधियों से लेवी वसूलने के लिए भारत नव निर्माण सेना के नाम से एक नया संगठन बनाया गया था. जिसका मुख्य सरगना बाबा यादव उर्फ भोला यादव था. मैगरा थाना क्षेत्र के चंदरिया गांव के पास जेसीबी वाइव्रेटर रोलर जलाने के बाद एक हस्तलिखित पर्चा पुलिस ने बरामद किया था, जिसमें पर्चा छोड कर घटना की जिम्मेदारी इसी संगठन के द्वारा ली गयी थी.

इसी वर्ष जनवरी में इमामगंज थाना क्षेत्र के डुमरिया मोड़ से दो ट्रकों को किया था गायबडीएसपी अजित कुमार ने बताया कि जनवरी में डुमरिया मोड़ से धान लोड करने आये दो ट्रकाें को अपराधियों ने अगवा किया था. इस कांड में भी भोला यादव उर्फ बाबा संलिप्त था. इस मामले में इमामगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें