बोधगया: गया-नयी दिल्ली विमान सेवा अब अप्रैल माह तक जारी रहेगी. इसके बाद अगले पर्यटन सीजन (सितंबर-अक्तूबर) से पुन: गया-नयी दिल्ली वाया वाराणसी के लिए विमान सेवा शुरू होगी. वहीं, गया से कोलकाता के लिए भी हवाई सेवा अगले माह (अप्रैल) के अंत तक उपलब्ध रहेगी. वर्तमान में एयर इंडिया के विमान हर दिन नयी दिल्ली से गया के लिए उड़ान भर रहे हैं.
वहीं, गया से कोलकाता के लिए सोमवार व शुक्रवार को एयर इंडिया के विमान आवाजाही कर रहे हैं. हालांकि, कोलकाता से गया के लिए सिर्फ शुक्रवार को ही हवाई सुविधा उपलब्ध है. यह विमान यंगून (म्यांमार) से गया होते कोलकाता जाता है और शुक्रवार को विमान कोलकाता से गया होते यंगून जाता है. गया से कोलकाता के लिए विमान का समय शाम 4:10 बजे है.
उल्लेखनीय है कि नयी दिल्ली से दोपहर 1:20 में गया के लिए विमान उड़ान भरता है, जो 2:50 में गया पहुंच कर पुन: 3:20 में वाराणसी के लिए प्रस्थान कर जाता है. इसके बाद यह विमान शाम 6:10 बजे नयी दिल्ली पहुंचता है. इस विमान सेवा के कारण काफी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक बोधगया व वाराणसी का भ्रमण कर पाते हैं.
कहते हैं स्टेशन मैनेजर
गया एयरपोर्ट पर कार्यरत एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर एमके सिन्हा ने बताया कि अप्रैल तक नयी दिल्ली-गया-वाराणसी-नयी दिल्ली और यंगून-गया-कोलकाता-यंगून के लिए विमान सेवा बहाल रहेगी. इसके बाद अगले पर्यटन सीजन में इस सेवा को शुरू किया जायेगा.