Advertisement
मांडर पर ड्यूटी से गायब मिले पुलिसकर्मी
गया : महावीर महतो की पोती को गोली मारने, पीट-पीट कर विकास सिंह की हत्या करने व यज्ञ मंडप में आग लगा देने के मामले के बाद मांडर पर उत्पन्न स्थिति को देखते हुए डीएम कुमार रवि के निर्देश पर वहां विशेष पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. लेकिन, सोमवार की सुबह करीब सात […]
गया : महावीर महतो की पोती को गोली मारने, पीट-पीट कर विकास सिंह की हत्या करने व यज्ञ मंडप में आग लगा देने के मामले के बाद मांडर पर उत्पन्न स्थिति को देखते हुए डीएम कुमार रवि के निर्देश पर वहां विशेष पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.
लेकिन, सोमवार की सुबह करीब सात बजे प्रभात खबर की टीम मांडर पहुंची, तो वहां एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं थे. पुलिसकर्मियों की अनुपस्थिति से मांडर व आसपास के लोग किसी अनहोनी की आशंका को लेकर काफी आशंकित थे. करीब 11 बजे तक पुलिस टीम वहां उपस्थित नहीं हो सकी थी. पुलिसकर्मियों के संबंध में पूछ जाने पर भदवर थानाध्यक्ष प्रसिद्ध कुमार सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मियों को शिफ्टवार ड्यूटी करनी है. रात में ड्यूटी करने के बाद पुलिसकर्मी फ्रेश होने के लिए थाने आये हैं. समय पर मांडर चले जायेंगे.
ड्यूटी से गायब रहनेवाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में डीएम कुमार रवि ने बताया कि विधि व्यवस्था को लेकर मांडर पर विशेष पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. लेकिन, अगर ड्यूटी से पुलिसकर्मी गायब रह रहे हैं तो इस मामले में संबंधित पुलिस पदाधिकारियों से पूछताछ की जायेगी और जिसके स्तर पर ऐसी लापरवाही की जा रही है, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement