10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में हुड़दंगियों पर विशेष नजर

गया: होली के उमंग में खलल डालने वाले हुड़दंगियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. पर्व पर जिला पुलिस संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करेगी. इन जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. पुलिस की विशेष पैट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. महिलाओं व राहगीरों के साथ अभद्र व्यवहार […]

गया: होली के उमंग में खलल डालने वाले हुड़दंगियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. पर्व पर जिला पुलिस संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करेगी. इन जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल को तैनात किया जायेगा.

पुलिस की विशेष पैट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. महिलाओं व राहगीरों के साथ अभद्र व्यवहार करने, रंग व कीचड़ डालनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा अवैध रूप से शराब बेचने वालों व शराब पीकर सड़कों या सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग मचाने वालों को हिरासत में लेने का निर्देश दिया गया है.

उधर, सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक में लोगों से होली को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गयी है. सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि होली को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस पैट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है. संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती व हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

शरारती तत्वों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. एसडीओ मकसुद आलम ने बताया कि शराब दुकानों को बंद रखने का निर्देश जारी किये गये हैं. शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को हिरासत में लेने के आदेश दिया गया है. आदर्श आचार संहिता को लेकर होली पर मोटरसाइकिल के साथ जुलूस आदि पर रोक लगा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें