दुखद. अतरी थाना क्षेत्र के एर मोड़ के पास हुआ हादसा
Advertisement
बस से कुचल कर महिला की मौत, विरोध में जाम
दुखद. अतरी थाना क्षेत्र के एर मोड़ के पास हुआ हादसा टेटुआ बाजार से लौट रही थी महिला गांववालों के विरोध के कारण जेठियन रोड में यातायात प्रभावित मोहड़ा : अतरी थाना क्षेत्र के ऐर मोड़ के समीप बस की चपेट में आने से विमला देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वह गेहलौर पंचायत […]
टेटुआ बाजार से लौट रही थी महिला
गांववालों के विरोध के कारण जेठियन रोड में यातायात प्रभावित
मोहड़ा : अतरी थाना क्षेत्र के ऐर मोड़ के समीप बस की चपेट में आने से विमला देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वह गेहलौर पंचायत के पुरैनी भुरे परसा के सनोज प्रसाद के पत्नी थी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने रोड जाम कर दिया.
स्थानीय लोगों ने कहा कि विमला देवी अपने पुत्र बेबी कुमार के साथ टेटुअा बाजार गयी थी.
टेटुआ बाजार से समान खरीद कर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान बस की चपेट में आने से मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी मार्ग से गुजर रहे नीमचक बथानी के एसडीओ को मिली. उन्होंने अतरी थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टेटुआ जेठीयन मुख्य मार्ग को जाम कर दिया व मुआवजे की मांग की.
सड़क जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ कमला कुमारी, अतरी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, गेहलौर मुखिया रामप्रवेश सिंह पहुंचे व मामले को शांत कराया. इधर, बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत 20,000 रुपये व एक्सीडेंट के तहत चार लाख रुपये दिलाने का आश्वासन दिया. हादसा नालंदा टूरिस्ट बस से हुआ था. नवादा की नादिरगंज पुलिस ने उक्त बस को जब्त कर लिया है.
स्कॉर्पियो के धक्के से वृद्धा जख्मी : इमामगंज. शेरघाटी-इमामगंज मुख्य रोड पर गुरिया बाजार में एक स्कापियो चालक ने एक वृद्ध महिला को धक्का मार दिया. हादसे में महिला बुरी तरह से घायल हो गयी. लोगों ने बताया कि पकरी गांव की 65 वर्षीय समुद्री देवी गुरिया बाजार से अपने घर जा रही थीं.
इसी बीच शेरघाटी की ओर से आ रहा स्कार्पियो चालक महिला को धक्का मारते हुए इमामगंज की ओर तेज गति से फरार हो गया. घायल महिला को परिजनों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती करवाया गया, जहां डाॅ स्मित आर्यन ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल काॅलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया.
कार-बाइक में टक्कर, पति-पत्नी घायल : खिजरसराय. खिजरसराय थाना के पचमहला गांव के पास बाइक और कार की टक्कर में खुशियलपुर गांव के राजू सिंह व उनकी पत्नी घायल हो गये. घायलों का एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज कराया जा रहा है. दोनों के हाथ में चोट लगी है.
सड़क दुर्घटना में युवक घायल : बांकेबाजार. इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग पर गुरुवार को बाइक की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया. उसका नाम दिलीप कुमार है और वह बांकेबाजार थाना क्षेत्र के कुंडील गांव का रहनेवाला है. उसे ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया व इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement