बेलागंज : बेलागंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में सशस्त्र बल के जवानों व कनीय पुलिस पदाधिकारियों ने क्षेत्र के बेलहाड़ी मुसहर टोले में छापेमारी के दौरान डेढ़ लीटर शराब के साथ महिला धंधेबाज को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को बेलहाड़ी में छापेमारी के दौरान आधा दर्जन बरतन में फूलने के लिए डाले गये किसमिस को नष्ट कर दिया गया. उधर, शराब के अवैध धंधे में लिप्त सुरेंद्र मांझी की पत्नी फेकनी देवी को गिरफ्तार किया गया.
वहीं बेलागंज थाने की पुलिस ने मंगलवार को बेलागंज बाजार से नशे में धुत दो शराबियों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर प्रखंड मुख्यालय बाजार से शराब के नशे में धुत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में क्षेत्र के भीखाचक गांव के संजय बेलदार व भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के प्रसून आंनद पिता विनोद प्रसाद हैं.