Advertisement
मांग: स्कूल में भवन निर्माण के लिए डीएम से मिले छात्र, प्रदर्शन कर धरने पर बैठे
टिकारी : प्रखंड क्षेत्र की खनेटु पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय तेतारपुर में पढ़नेवाले बच्चों व गांव के लोगों ने स्कूल के नये भवन व चहारदीवारी का निर्माण व स्कूल की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग को लेकर सोमवार को डीएम कुमार रवि को आवेदन दिया. स्कूल के बच्चों ने समाहरणालय के समक्ष […]
टिकारी : प्रखंड क्षेत्र की खनेटु पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय तेतारपुर में पढ़नेवाले बच्चों व गांव के लोगों ने स्कूल के नये भवन व चहारदीवारी का निर्माण व स्कूल की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग को लेकर सोमवार को डीएम कुमार रवि को आवेदन दिया. स्कूल के बच्चों ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गये. अधिकारियों ने कब्जा की गयी जमीन की नापी करा कर उसे कब्जामुक्त करने व वहां भवन निर्माण कराने का आश्वासन दिया.
तेतारपुर गांव के लाेगाें ने कहा कि नौ सितंबर को स्कूल का भवन गिर गया था. इस कारण बच्चों को बगल के सामुदायिक भवन में पढ़ाई करनी पड़ती है. स्कूल के भवन के निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी मंत्री व स्थानीय विधायक ने जल्द ही भवन बन जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल की जमीन पर भी अतिक्रमण है.
स्कूल की कुल आठ डिसमिल जमीन है, जिनमें से दो डिसमिल पर भवन बना है, जबकि जमीन के अधिकांश हिस्से पर अवैध कब्जा है. सीओ विद्यानंद झा ने बताया कि विद्यालय का निरीक्षण कर भूमि की मापी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि आठ डिसमिल सर्व साधारण भूमि है. इस दिशा में आगे की कार्रवाई पूरी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement