बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) परिसर की चहारदीवारी का निर्माण शुरू हो गया है. चहारदीवारी बनने के बाद विश्वविद्यालय परिसर स्थित पीजी विभागों व क्वार्टर क्षेत्र में पशु घूमते नजर नहीं आयेंगे. वहीं, चोर- उचक्कों से भी राहत मिलेगी. चहारदीवारी निर्माण मे कई संवेदक लगे हुए हैं. अब इंतजार है निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ काम पूरा होने का.
उल्लेखनीय है कि चहारदीवारी न होने से एमयू परिसर में शिक्षकों व कर्मचारियों के क्वार्टरों के साथ ही प्रशासकीय भवन व पीजी विभागों के आसपास पशु विचरण करते रहते हैं. परिसर में लगाये गये फूल व अन्य तरह के पौधे को खा जाते हैं. कई बार तो बदमाश पशुओं के चपेट में छात्रएं भी आ जाती हैं. इसके अलावा चोरी की भी घटनाएं होती रहती हैं.
हालांकि, कैंपस में ही विश्वविद्यालय थाना है. साथ ही एमयू प्रशासन द्वारा करीब 50 से ज्यादा निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किये गये हैं. पर, चहारदीवारी के अभाव में चोरों व जानवरों का आना-जाना लगा रहता है व घटनाएं होती रहती है. उल्लेखनीय है कि एमयू कैंपस में ही छात्रवास संख्या एक व पांच में छात्रएं रहती हैं. इसके साथ ही अन्य हॉस्टलों में भी छात्रों का रहना होता है.