गया: 12 सूत्री मांगों को लेकर जिला समाहरणालय पर चार दिनों से आमरण अनशन पर बैठे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्यों को सदर एसडीओ मो मकसूद आलम ने शुक्रवार को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया. डीएम के आदेश पर एसडीओ ने एक सप्ताह के अंदर प्रमुख मांगों पर कार्रवाई की घोषणा की.
इस संबंध में पार्टी के जिला अध्यक्ष मो अलाउद्दीन खोपे ने बताया कि गुरारू प्रखंड अंतर्गत डीहा पंचायत में करोड़ों रुपये का मनरेगा घोटाला किया गया.
इसमें शामिल प्रोग्राम पदाधिकारी राजेश कुमार, डीहा पंचायत मनोज कुमार व पंचायत मुखिया किशोरी पासवान पर जांच कर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी, तो डीएम कार्यालय के समक्ष आत्मदाह किया जायेगा. इस मौके पर खालिद अंसारी, राकेश,किशोरी मांझी, कबुतरी देवी, मुन्नी देवी अनशन में शामिल थे.