23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, राज्य में ‘दुशासन’ का राज

गया: राज्य में हाल के महीनों में अपराध का ग्राफ बहुत ही तेजी से बढ़ा है. यूं कहे कि राज्य में एक बार फिर से जंगलराज हो गया है. लूट, लेवी, हत्या, बलात्कार की बढ़ती घटनाओं ने सुशासन की पोल खोल दी है. राज्य में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है. अब […]

गया: राज्य में हाल के महीनों में अपराध का ग्राफ बहुत ही तेजी से बढ़ा है. यूं कहे कि राज्य में एक बार फिर से जंगलराज हो गया है. लूट, लेवी, हत्या, बलात्कार की बढ़ती घटनाओं ने सुशासन की पोल खोल दी है.

राज्य में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है. अब यहां सुशासन नहीं दुशासन का राज हो गया है. यह आरोप लगाया है भाजपा के वरिष्ठ नेता और भागलपुर के विधायक अश्विनी कुमार चौबे ने. वह सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. बोधगया में दो बहनों की हत्या पर शोक जताते हुए उन्होंने इसे निर्मम घटना करार दिया. साथ ही मृतकों की घायल मां का मुफ्त इलाज और 10-10 लाख मुआवजा देने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह से अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और राज्य सरकार इसे रोकने में पूरी तरह से विफल है, उसका असर आनेवाले लोकसभा चुनावों पर पड़ेगा. चुनावों में शांति भंग होगी, जिसके लिए राज्य सरकार ही जिम्मेवार होगी.

‘एक वोट, एक नोट’ अभियान आज से : श्री चौबे ने आगामी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि 11 से 18 फरवरी तक बिहार के गांवों में ‘एक वोट, एक नोट’ अभियान चलेगा. इसके तहत लोगों से एक वोट का वादा और उनकी स्वेच्छा से दी गयी राशि जमा की जायेगी. यह पैसा चुनाव के दौरान खर्च होगा. इसके साथ ही युवाओं को जोड़ने के लिए ‘एक मतदान, अखंड हिंदुस्तान’ का भी नारा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि देश भर में चले लौह संग्रह अभियान का लाभ भाजपा को मिला है. लोगों का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ा है. उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी देश भर में चाय स्टॉल पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लोगों से बात करेंगे. इसके तहत गया में चौक और टिकारी रोड में चाय के स्टॉल लगाये जायेंगे.

इस बार नहीं, तो 50 साल में नहीं होगा: उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार लोगों ने बदलाव और व्यवस्था परिवर्तन को लेकर आवाज बुलंद नहीं की, तो आनेवाले पचास सालों में देश में भ्रष्टों का एकछत्र राज हो जायेगा. उन्होंने थर्ड फ्रंट को मुंगेरी लाल के हसीन सपने करार दिया. लालू प्रसाद यादव पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि वैसे लोग, जो कुछ दिनों पहले ही जेल जेल से बाहर आये हैं, जिनका कोई जनाधार नहीं है. वह बिहार में कांग्रेस का साथ देने की बात कह रहे हैं, और लंगोट कसने की बात कर रहे हैं. उन्होंने शायद यह पता नहीं चल रहा है कि लंगोट में अब रस्सी नहीं रही. श्री चौबे ने आगामी लोकसभा चुनाव के बाद पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का भी दावा किया. उनके साथ भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कश्यप थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें