10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में बढ़ी भीड़, ट्रैफिक जाम से लोग रहे परेशान

गया. दुर्गापूजा के बाद दीपावली की तैयारी में जुटे लोग बाजारों में खरीदारी के लिए तो पहुंच रहे हैं, पर शहर की विभिन्न सड़कों पर लग रहे जाम व अनियंत्रित ट्रैफिक व्यवस्था से उन्हें परेशानी भी झेलनी पड़ रही है. दुकानों में खरीदारी से पहले लोगों को सड़कों पर जाम से झेलना पड़ रहा है. […]

गया. दुर्गापूजा के बाद दीपावली की तैयारी में जुटे लोग बाजारों में खरीदारी के लिए तो पहुंच रहे हैं, पर शहर की विभिन्न सड़कों पर लग रहे जाम व अनियंत्रित ट्रैफिक व्यवस्था से उन्हें परेशानी भी झेलनी पड़ रही है. दुकानों में खरीदारी से पहले लोगों को सड़कों पर जाम से झेलना पड़ रहा है. चिलचिलाती धूप में लोगों को विभिन्न चौक-चौराहों पर अनियंत्रित गाड़ियों के परिचालन से सामना करना पड़ रहा है.

मुख्य रूप से शहर के जीबी रोड, केपी रोड, गोदाम रोड के साथ ही राय काशीनाथ मोड़, घुघरीटांड़ बाइपास चौराहा, गेवाल बिगहा मोड़ व बाटा मोड़ क्षेत्र में जाम के कारण चार पहिया गाड़ियों को कौन पूछे, दो पहिया व पैदल चलने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसमें ऑटोचालकों की भूमिका अहम बतायी जा रही है.

भीड़ से निबटने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई रूट चार्ट भी फिलहाल जारी नहीं किया गया है. जाम में फंसे लोगों का कहना है कि दीपावली के अवसर पर बाजारों में बढ़ी भीड़ को लेकर प्रशासन को रूट चार्ट के साथ ही सभी चौक-चौराहों व मुख्य सड़कों पर पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जानी चाहिए. हालांकि, ट्रैफिक इंस्पेक्टर चेतनानंद झा ने बताया कि स्नातक पार्ट वन की परीक्षा को लेकर विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जुटे परीक्षार्थियों के कारण भीड़ बढ़ गयी है व अगले दो-चार दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें