गया: आरपीएफ पोस्ट व सीआइबी के तत्वावधान में गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान के दौरान 13 लोगों को पकड़ा गया. इनमें दो युवकों को ट्रेन में वैक्यूम करते तथा 11 लोगों को गया जंकशन के रेलवे यार्ड में अवैध रूप से घूमते हुए पकड़ा गया.
पकड़े गये 11 लोगों से रेलवे कोर्ट ने आठ-आठ सौ रुपये के हिसाब से कुल 10,400 रुपये का जुर्माना वसूला.
अभियान में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक पीएस दूबे व सीआइबी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक रामजी सिंह, सुमन कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, विजय कुमार यादव, दिनेश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, मो एमएस खान, जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे.