थानाध्यक्ष गाैरव सिंधु के निर्देश पर सरबदहा ओपी प्रभारी अखिलेश्वर शर्मा ने गांव में पहुंच कर मामले की जांच की. इसके बाद पीड़िता को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया. घटना को युगल मांझी के हादसे में घायल होने के साथ जोड़ा जा रहा है. युगल कुछ दिन पहले मोटरसाइकिल से गिर गया था और उसकी कमर टूट गयी थी. उर्मिला देवी को इस हादसे के लिए जिम्मेवार बताया जा रहा था. पीड़िता ने इस मामले में युगल मांझी दंपती सहित अन्य लोगों को आरोपित बनाया है. इसकी प्राथमिकी खिजरसराय थाने में दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
खिजरसराय में डायन बता महिला को पूरा गांव घुमाया
खिजरसराय: गया जिले के सरबदहा ओपी क्षेत्र के सतामस गांव में शुक्रवार को उर्मिला देवी नामक एक महिला को डायन का आरोप लगा कर पूरे गांव में घुमाया. इसके बाद उसकी पिटाई की. पिटाई का आरोप गांव के ही महादलित महिलाओं-पुरुषों पर लगा है. शुक्रवार को 35-40 की संख्या में लोग राम स्वरूप महतो के […]
खिजरसराय: गया जिले के सरबदहा ओपी क्षेत्र के सतामस गांव में शुक्रवार को उर्मिला देवी नामक एक महिला को डायन का आरोप लगा कर पूरे गांव में घुमाया. इसके बाद उसकी पिटाई की. पिटाई का आरोप गांव के ही महादलित महिलाओं-पुरुषों पर लगा है. शुक्रवार को 35-40 की संख्या में लोग राम स्वरूप महतो के घर पहुंचे और उसकी पत्नी पर डायन होने का आरोप लगा कर घर से जबरन खींच कर निकाल ले गये. इसके बाद लोगों ने महिला से मारपीट शुरू कर दी. उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.
पीएचसी में इलाज चल रहा है.घटना को अंजाम देनेवाले लोगों का कहना था कि उक्त महिला डायन है और लोगों को तरह-तरह से प्रताड़ित करती है. उग्र भीड़ उक्त महिला को अपने टोले में ले गयी. हालांकि, बाद में अन्य ग्रामीणों ने एकजुट होकर महिला को छुड़ा लिया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को भी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement