Advertisement
मुखियाओं ने कई विभागों के कामकाज पर उठाया सवाल
मुखिया संघ की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा इमामगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित संजय गांधी महाविद्यालय परिसर में रविवार को मुखिया संघ की एक बैठक मुखिया संघ के अघ्यक्ष अविनाश कुमार सिंह उर्फ टीमन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आये मुखियाें ने अपनी-अपनी पंचायतों के ज्वलंत मुद्दे उठाये. प्रस्ताव में लाकर […]
मुखिया संघ की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
इमामगंज : प्रखंड मुख्यालय स्थित संजय गांधी महाविद्यालय परिसर में रविवार को मुखिया संघ की एक बैठक मुखिया संघ के अघ्यक्ष अविनाश कुमार सिंह उर्फ टीमन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आये मुखियाें ने अपनी-अपनी पंचायतों के ज्वलंत मुद्दे उठाये. प्रस्ताव में लाकर संबंधित पदाधिकारी के पास भेज कर समस्या को दूर करने के लिए आवेदन दिया.
बैठक मे नगवां पंचायत के मुखिया गिरजा पासवान ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में बिचौलियों के द्वारा रुपये लेने के बाद गैस कनेक्शन देने का मामला उठाया. इस पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इसे प्रस्ताव में लाकर कार्रवाई करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों के पास भेजने की बात कही गयी. कुजेश्वर पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार ने खाद्य आपूर्ति की सूची एमओ द्वारा उपलब्ध नहीं कराने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की.
विकोपुर पंचायत के मुखिया मेहरे अंगेज खानम ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा ज्यादा पैसा और कम अनाज देने की बात उठायी. उन्होंने कोठी बाजार में नाली सफाई न होने के कारण जल–जमाव बना रहने की बात भी उठाई. रानीगंज पंचायत के मुखिया संजय चौबे नेआगंनबाड़ी में पढ़ाई नहीं होने की बात उठायी. मंझौली पंचायत के मुखिया उतमदीप यादव द्वारा पंचायत मे डीडीटी छिड़काव नहीं होने का मामला उठाया. लावाबार पंचायत के मुखिया झकसू भारती ने स्कूलों में नियमित रूप से शिक्षकों के नहीं आने की बात कही.
सलैया पंचायत की मुखिया पूनम कुमारी ने उप स्वास्थ्य केंद्र सलैया में चिकित्सक नहीं रहने के कारण 25 किलोमीटर दूर इमामगंज में इलाज करने आने की बात करते हुए वहां चिकित्सक को यथाशीघ्र पदस्थापित करने की बात कही. झिकटियां पंचायत की मुखिया शीला देवी ने आगंनबाड़ी व विद्यालय में नियमित रूप से शिक्षक और सेविका को नहीं रहने की बात उठायी. इस संबंध में मुखिया संघ अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि बैठक में लाये गये प्रस्ताव को पदाधिकारी के पास भेज कर यथाशीघ्र कार्रवाई की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement