गया: बोधगया थाना क्षेत्र के कोल्हौरा व अतिया गांव के बधार में बिशुदा नदी के किनारे बुधवार की सुबह किसी अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है. मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष होगी और उसकी गला घोंट कर हत्या करने का मामला प्रतीत रहा है. शव को एक आम के पेड़ के नीचे छोड़ा गया था व पास में ही एक गमछा व एक रस्सी रखी हुई थी.
मृतक हाफ पैंट व शर्ट पहना हुआ था. उसका शव ऐसे स्थान पर फेंका गया था, जहां चारपहिया वाहन नहीं पहुंच सकता है. बुधवार को जब लोगों ने शव को देखा, तो इसकी सूचना बोधगया थाने को दी.
बोधगया थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है व ऐसा लग रहा है कि दूसरे स्थान पर गला घोंट कर हत्या कर दी गयी है व शव को यहां फेंक दिया गया है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है व उसे मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रखा गया है.