वजीरगंज थाने में दर्ज प्राथमिकी में दुखी रविदास के बेटे संतोष रविदास ने बताया है कि उसकी शादी माेहनपुर प्रखंड के मटिहानी गांव के राजकुमार रविदास की बेटी 20 वर्षीय संजना राज उर्फ पूनम कुमारी के साथ तीन मई, 2015 काे हुई थी. 23 मई काे उनके पिता दुखी रविदास व मां उसकी पत्नी का प्रसव कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वजीरगंज लेकर आये. वहां अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं थी. इसलिए बाहर से अल्ट्रासाउंड करा कर लाने काे कहा गया. जब उनके पिता अपनी बहू काे लेकर अल्ट्रासाउंड कराने बाजार पहुंचे, ताे नवीन कुमार व सत्येंद्र प्रजापत ने उन्हें शुभम नर्सिंग हाेम ले जाने की सलाह दी. उन्हाेंने सुझाया कि वहां उसका अच्छे से इलाज हाे जायेगा.
Advertisement
निजी क्लिनिक में प्रसूता व नवजात की मौत पर हंगामा
प्रखंड मुख्यालय के एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान नवजात व प्रसूता के मौत के बाद परिजनों ने सोमवार की रात जम कर हंगामा किया. दौरान परिजन डॉक्टर व दलाल को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. तभी एक दलाल उनके कब्जे में आ गये, जिसे वहां पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. […]
प्रखंड मुख्यालय के एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान नवजात व प्रसूता के मौत के बाद परिजनों ने सोमवार की रात जम कर हंगामा किया. दौरान परिजन डॉक्टर व दलाल को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. तभी एक दलाल उनके कब्जे में आ गये, जिसे वहां पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद मृतका के पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.
वजीरगंज : वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान नवजात व प्रसूता दोनों की मौत सोमवार की रात हो गयी. इसके बाद परिजनों ने क्लिनिक के पास जम कर हंगामा किया. इस दौरान परिजन घटना में शामिल डॉक्टरों व दलाल को गिरफ्तार करने की मांग कर ही रहे थे कि एक दलाल नवीन कुमार उनके कब्जे में आ गये, जिसे वहां पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतका वजीरगंज थाना क्षेत्र के भंगाैसा गांव के दुखी रविदास की पतोहू है.
उक्त नर्सिंग हाेम सत्येंद्र प्रजापत का ही है. 23 मई की शाम साढ़े चार बजे बगैर परिजन की अनुमति लिये ही प्रसूता का ऑपरेशन कर दिया. अॉपरेशन डॉ उमेश कुमार दिवाकर, सहयाेगी डॉ तनवीर आलम, डॉ राजीव प्रसाद व प्रभावती अस्पताल, गया में कार्यरत एएनएम उषा देवी ने मिल कर किया. अॉपरेशन के बाद रात 10 बजे नवजात व 11 बजे उसकी पत्नी पूनम की माैत हाे गयी. दाेनाें की माैत के जिम्मेदार निजी नर्सिंग हाेम वाले काे बताते हुए संताेष रविदास ने वजीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि आॅपरेशन के लिए 25 हजार रुपये भी जमा कराये गये थे. परिजनों ने बताया कि आॅपरेशन के बाद प्रसूता के शरीर में खून की कमी बतायी गयी. प्रसूता को खून भी चढ़ाया गया. इस दौरान उसकी तबीयत खराब होने लगी व रात 11 बजे उसकी माैत हाे गयी. वजीरगंज थाने की पुलिस ने पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विपिन कुमार की देखरेख में अन्य भरती मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया. इसके बाद क्लिनिक को सील कर दिया गया. मृतका पूनम देवी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थानाध्यक्ष दुर्गेश गहलौत ने बताया कि पूनम देवी के पति संतोष कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. क्लिनिक को सील कर नामजद आरोपितों को जेल भेजा जायेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विपिन कुमार ने कहा कि पहले भी इस तरह से निजी क्लिनिक में मौत होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है. लेकिन, कानूनी दावं-पेच व सफेदपोशों की पैरवी इन लोगों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. उन्होंने कहा कि शुभम क्लिनिक स्मार्ट कार्ड स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए रजिस्टर्ड है. इस क्लिनिक के रजिस्ट्रेशन रेनुअल के समय विभाग द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का मंतव्य की मांग की गयी थी. इसके अनुशंसा को खारिज कर दिया गया था. बावजूद पैरवी पर रजिस्ट्रेशन करा लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement