8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए घर-बाड़ छोड़ रहे लोग प्रशासन दे रहा आश्वासन

गया : जल व्यवस्था संघर्ष समिति ने शनिवार को बैठक कर शहर के कई मुहल्लों में पेयजल संकट पर प्रशासनिक पहल को नाकाम बताया है. समिति के सचिव गजेंद्र सिंह ने कहा कि कई मुहल्लों के लोग 2008 से ही पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. बावजूद इसके वह प्रशासन की तरफ से इसे दूर […]

गया : जल व्यवस्था संघर्ष समिति ने शनिवार को बैठक कर शहर के कई मुहल्लों में पेयजल संकट पर प्रशासनिक पहल को नाकाम बताया है. समिति के सचिव गजेंद्र सिंह ने कहा कि कई मुहल्लों के लोग 2008 से ही पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. बावजूद इसके वह प्रशासन की तरफ से इसे दूर करने का आश्वासन ही मिलता रहा है. गरमी के दिनों में मुस्तफाबाद, हनुमाननगर, स्टेट बैंक कॉलोनी, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, जनता फ्लैट, अशोकनगर, भट्ठबिगहा, इमलिया चक व एपी कॉलोनी पश्चिमी इलाके के लोग पलायन कर जाते हैं.
कुछ जगहों पर वाटर सप्लाइ के लिए पाइपलाइन का विस्तार किया गया है, पर उनसे इन जगहों पर पानी नहीं पहुंचता है. श्री सिंह ने कहा है कि प्रशासन द्वारा जलस्तर बनाये रखने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. इसके लिए सरकार का प्रस्ताव था कि फल्गु नदी पर बीयर बांध बनाया जायेगा. इस दिशा में भी अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. जल्द कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो समिति द्वारा आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें