इस कारण जितेंद्र टाइगर ने उसके चचेरे भाई की हत्या कर दी. हालांकि, पुलिस इस मामले में विभिन्न पहलुओं पर जांच करने में जुटी है, पर जब तक संतोष को उसके घर से बुलाने वाले उसका पड़ोसी रामानंद यादव नहीं पकड़ा जाता, तब तक हत्या के कारणों व हत्यारों के बारे में विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकती.
Advertisement
अतरी के मलाही में गोली मार कर युवक की हत्या
गया: गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के मलाही गांव में शनिवार की रात करीब नौ बजे अपराधियों ने संतोष कुमार (23 वर्ष) नामक एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने संतोष की पीठ में गोली मारने के बाद उसका गला भी दो जगहों पर काट दिया. इसके बाद शव को […]
गया: गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के मलाही गांव में शनिवार की रात करीब नौ बजे अपराधियों ने संतोष कुमार (23 वर्ष) नामक एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. अपराधियों ने संतोष की पीठ में गोली मारने के बाद उसका गला भी दो जगहों पर काट दिया. इसके बाद शव को उसके घर से करीब 500 मीटर दूर स्थित खलिहान में पुआल से ढक दिया. संतोष के घरवालों को रविवार की सुबह करीब नौ बजे घटना की सूचना मिली. इस मामले में मृतक के चचेरे भाई महेश यादव ने अतरी थाने में इसी पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहे मुड़ोबिगहा के जितेंद्र टाइगर, उसकी पत्नी व बेटे के साथ ही मलाही गांव के युवक रामानंद यादव पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है और हत्या के कारणों की जांच भी की जा रही है. नीमचक बथानी के डीएसपी विद्यासागर के अनुसार, संतोष को शनिवार की रात करीब नौ बजे मलाही गांव के ही युवक पड़ोसी रामानंद यादव ने फोन कर घर से बाहर बुलाया. हालांकि, रामानंद यादव द्वारा संतोष के घर पर जाकर बुलाने की भी बात सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि रामानंद ने संतोष को उप्थु बाजार चलने के लिए घर से बुलाया था. डीएसपी ने बताया कि संतोष के घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर उसका शव खलिहान में पुआल से ढका हुआ मिला था. संतोष की पीठ में गोली मारी गयी थी और उसका गला भी दो जगहों पर काटा गया था. उन्होंने बताया कि मृतक के चचेरे भाई महेंद्र यादव का कहना है कि विगत 28 अप्रैल को हुए पंचायत चुनाव में उसके प्रतिद्वंद्वी जितेंद्र टाइगर को यह आभास हो गया कि वह चुनाव में हार रहे हैं.
संदेह के घेरे में हत्याकांड
डीएसपी ने बताया कि रात के नौ बजे घर से महज 500 मीटर की दूरी पर युवक की पीठ में गोली मारी जाती है और युवक का गला काटा जाता है, पर इसकी खबर घरवालों के साथ ही गांव के किसी व्यक्ति को नहीं लगती है. यह भी कि संतोष की खोजबीन रविवार की सुबह में शुरू की जाती है. उन्होंने बताया कि संतोष की पीठ में गोली मारी गयी होगी, तब वह भागने का भी प्रयास किया होगा व इस दौरान वह जान बचाने के लिए शोर भी मचाया होगा. लेकिन, किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी, जो आश्चर्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement