8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने हक के लिए एकजुट हों मजदूर

गया: मजदूर दिवस पर निगम कर्मचारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने प्रभातफेरी, तो किसी ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट ने शहर में प्रभातफेरी निकाली. फेरी शहर के जीबी रोड, मुरारपुर, बागेश्वरी, स्टेशन रोड, स्वराजपुरी रोड, गांधी मैदान, गेवालबिगहा व बाइपास होते हुए महासंघ कार्यालय पहुंची. इस […]

गया: मजदूर दिवस पर निगम कर्मचारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने प्रभातफेरी, तो किसी ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट ने शहर में प्रभातफेरी निकाली. फेरी शहर के जीबी रोड, मुरारपुर, बागेश्वरी, स्टेशन रोड, स्वराजपुरी रोड, गांधी मैदान, गेवालबिगहा व बाइपास होते हुए महासंघ कार्यालय पहुंची. इस मौके पर मजदूर नेता श्यामलाल प्रसाद ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. श्री प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों की पर बहाली यूपीए सरकार रोक लगायी. ठेके पर बहाली की शुरुआत किया. इसी रास्ते पर वर्तमान केंद्र सरकार चल रही है. ठेके पर बहाल मजदूरों को न आराम मिलता न ही समय पर वेतन.
इस मौके पर महासंघ के जिला सचिव जियालाल प्रसाद, जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिन्हा, अन्य संघों से सुरेंद्र प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, रामजी पासवान, राजेंद्र राम, जितेंद्र राम, दिलीप कुमार सिन्हा, रामाश्रय प्रसाद यादव, जितेंद्र मल्लाह, इंद्रदेव प्रसाद, अनिल कुमार, लखन राम, लखन दास, सुनील कुमार सिंह, सुनील कुमार, अर्जुन सिंह,व रामाश्रय प्रसाद आदि मौजूद थे. ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन द्वारा गवर्नमेंट प्रेस परिसर में शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर प्रेम किशोर प्रसाद, दिनेश प्रसाद व किशोरी सिंह आदि मौजूद थे. बिहार लोकल बॉडिज इंपलाॅइज फेडरेशन ने केदारनाथ मार्केट में मजदूर दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया. इसका उद्घाटन नगर आयुक्त विजय कुमार ने किया. सुरधारा कला केंद्र (लखीबाग, मानपुर) ने ‘रोशनी’ नामक नाटक का मंचन किया. कार्यक्रम के दौरान डॉ पप्पू तरुब, दिव्या पंडित, सौम्या, डॉली, अंजनी कुमारी, अनामिका कुमारी, अनुपम कुमार, अविनाश कुमार व जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे. श्रमिक केंद्र (राजेंद्र आश्रम) में इंटक से संबद्ध विभिन्न श्रमिक संगठनों के मजदूर नेताओं ने प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी का नेतृत्व इंटक जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह ने किया. इस मौके पर इंटक प्रदेश सचिव अशोक सिंह ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है.

मजदूरों की हकमारी का प्रयास किया जा रहा है. इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी. इस अवसर पर सुरेश प्रसाद, रामदीप प्रसाद, प्रकाश धवन, श्रवण पासवान, शंकर प्रसाद, आनंद चौधरी, माधुरी गुप्ता, मोहम्मद मुस्तफा, प्रेमन पासवान, राजेश कुमार व कृष्णा प्रकाश आदि मौजूद थे. निर्माण कामगार यूनियन एटक द्वारा ‘मई दिवस की महत्ता व लाल झंडे का इतिहास मजदूरों के लिए रामबाण’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया.

एटक सदस्यों ने आंबेडकर पार्क से रैली निकाली. नेताओं ने इस मौके पर मजदूरों से अपील की कि सभी वर्ग के मजदूर को एक होकर अपनी लड़ाई लड़नी होगी. इस मौके पर यमुना यादव, अमृत प्रसाद, रोहित मिस्त्री, मनोज कुमार, शिवनाथ चौधरी उर्फ लोहा सिंह, मोती मिस्त्री व भोला मिस्त्री आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें