अब यह बैठक 22 अप्रैल को एमयू परिसर में होगी. पिछले एक अप्रैल को एमयू में हुए एकेडमिक काउंसिल व दो अप्रैल को कुलपति आवास पर हुई सिंडिकेट की बैठक में ‘एड ऑन कोर्स’ की समीक्षा के लिए कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक को एक कमेटी का गठन करने का अधिकार दिया गया था.
कुलपति ने कमेटी का कन्वेनर एमयू के सीसीडीसी प्रो उपेंद्र नाथ वर्मा बनाया. वहीं, इस कमेटी में सदस्य के रूप में एएन कॉलेज, पटना के प्राचार्य प्रो बिहारी सिंह, टीपीएस कॉलेज, पटना के प्राचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य, जीडीएम कॉलेज, हरनौत (नालंदा) के प्राचार्य प्रो शंभुनाथ व कॉमर्स कॉलेज, पटना के प्रो फातमी हैं. 19 अप्रैल को इस कमेटी की पहली बैठक होनेवाली थी. सीसीडीसी ने बताया कि महावीर जयंती को लेकर पूर्व से 20 अप्रैल को छुट्टी निर्धारित थी. लेकिन, इसमें बदलाव होने के कारण महावीर जयंती की छुट्टी 19 अप्रैल यानी मंगलवार को कर दी गयी. इस कारण ‘एड ऑन कोर्स’ के लिए मंगलवार को होनेवाली कमेटी की बैठक स्थगित कर दी गयी. अब यह बैठक 22 अप्रैल को होगी.