10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महिला नक्सली गिरफ्तार रिश्ते में दोनों हैं सास-बहू

गया : गया पुलिस ने नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के रामदासी गांव से दो महिला नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों महिला नक्सलियों को पुलिस गया ले गई है. पुलिस ने बताया कि दोनों रिश्ते में सास-बहू हैं .नवादा के नक्सल एएसपी रविभूषण ने बताया कि गया जिले के अतरी थाना के मोहड़ा […]

गया : गया पुलिस ने नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के रामदासी गांव से दो महिला नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों महिला नक्सलियों को पुलिस गया ले गई है. पुलिस ने बताया कि दोनों रिश्ते में सास-बहू हैं .नवादा के नक्सल एएसपी रविभूषण ने बताया कि गया जिले के अतरी थाना के मोहड़ा गांव में नरेश प्रसाद के घर को डायनामाइट से उड़ाने के आरोप में मोहड़ा गांव निवासी ओमप्रकाश यादव की पत्नी नीतू कुमारी और कुलदीप यादव की पत्नी कमला देवी को गिरफ्तार किया गया है.

नरेश यादव ने दर्ज शिकायत में कहा था कि 3 मार्च 2016 को वह पटना में था. उसी रात ग्रामीण भोला यादव ने धोखे से घर खुलवाया उसके बाद ग्रामीण ओमप्रकाश यादव नक्सलियों के साथ घर में प्रवेश कर गया.नक्सलियों ने मां और बहू को घर से बाहर निकाल दिया. उसके बाद घर को डायनामाइट से उड़ा दिया. ग्रामीण ओमप्रकाश यादव ने धमकी दिया था कि छोटे भाई का मर्डर केस एक सप्ताह में नहीं उठाया तब नरेश की भी हत्या कर दी जाएगी.

नरेश प्रसाद की शिकायत पर अतरी थाना में कुलदीप यादव के पुत्र ओमप्रकाश यादव, संतोष कुमार, कुलदीप यादव की पत्नी कमला देवी और ओमप्रकाश की पत्नी नीतू कुमारी और संतोष की पत्नी कुंती देवी समेत कई अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी.
पुलिस को सूचना थी कि कमला और नीतू रामदासी गांव में छिपी हैं. पुलिस ने उन्हें शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है. नक्सल एएसपी ने बताया कि कुलदीप के पुत्र जयप्रकाश यादव की लेवी वसूलने के आरोप में ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार दिया था.
ओमप्रकाश और संतोष उसी जयप्रकाश का भाई है दोनों भाई नक्सली गतिविधि में संलिप्त हैं.नरेश प्रसाद की शिकायत पर अतरी थाना में कुलदीप यादव के पुत्र ओमप्रकाश यादव, संतोष कुमार, कुलदीप यादव की पत्नी कमला देवी और ओमप्रकाश की पत्नी नीतू कुमारी और संतोष की पत्नी कुंती देवी समेत कई अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी. पुलिस को सूचना थी कि कमला और नीतू रामदासी गांव में छिपी हैं. पुलिस ने उन्हें शनिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें