गया: यह सफलता की अनोखी कहानी है, गरीब घरों की लड़कियों का अरमेनिया तक सफर किसी को भी प्रेरित करने के लिए काफी है. बच्चियों के हौसले और उन्हें इस काबिल बनाने में लगे लोग निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं.
ये बातें डीएम बाला मुरुगन डी ने कही. डीएम ने शनिवार को अपने कार्यालय में बच्चियों को अरमेनिया से मेडल जीत कर आयीं गया स्थित प्रेरणा छात्रावास की नौ महादलित छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. डीएम ने कहा कि बच्चियों की सफलता दूसरों के लिए सबक होगा. जिले में चल रहे सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के बच्चियों को कराटे प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है.
11 ने 18 मेडल जीते
छात्रावास के प्राचार्य रंजन कुमार ने बताया कि बिहार महादलित विकास मिशन की ओर से नारी गुंजन की देखरेख में चल रहे प्रेरणा छात्रावास दानापुर व गया के 11 महादलित बच्चियों का चयन अरमेनिया में आयोजित अंतर राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ था. 21-22 दिसंबर को हुई प्रतियोगिता में सभी छात्राओं ने कुल 18 मेडल हासिल हुए. प्राचार्य ने बताया कि छात्राओं की सफलता में कोच शशि सुमन और अश्विनी राज की अहम भूमिका रही.